Darbhanga News: सुरक्षा को लेकर शहर की सभी सड़कों के किनारे लगायी जायेगी उजली पट्टी

Darbhanga News:समाहरणालय में सांसद गोपालजी ठाकुर की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 10:50 PM

Darbhanga News: दरभंगा. समाहरणालय में सांसद गोपालजी ठाकुर की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई. सांसद ने शहर की सभी सड़कों के किनारे उजली पट्टी लगाने, डिवाइडर को दुरुस्त करने, सड़क के दोनों ओर कैट्स आइ लगाने का निर्देश पथ निर्माण विभाग के अभियंता को दिया. सड़कों के जंक्शन प्वाइंट पर आवश्यकता अनुसार संकेतक, साइनेज लगवाने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया.

शोभन चौक, सिमरी चौक, जीवछ घाट ब्लैक स्पॉट

सांसद ने पथ निर्माण विभाग को पथ का निर्माण कराते समय नियमानुसार ब्रेकर नहीं बनाने को कहा. एनएचएआइ के अभियंता ने बताया कि दिल्ली लाइन होटल, शोभन चौक, सिमरी चौक, जीवछ घाट आदि जगह दुर्घटना होती है. इन जगहों को ब्लैक स्पॉट के तौर पर चिन्हित किया गया है. सांसद ने एनएच, एसएच, पथ निर्माण विभाग एवं ग्रामीण कार्य विभाग की सड़कों पर अधिक दुर्घटना वाले जगहों को चिह्नित कर ब्लैक स्पॉट घोषित करने को कहा. एनएच के अधिकारी को सड़कों पर एम्बुलेंस तथा तत्काल चिकित्सा की व्यवस्था मुस्तैदी से करने एवं दुर्घटना के पीड़ितों को अस्पताल लाने वाले लोगों को पुरस्कृत किये जाने को कहा.

बाइक पर चालक के साथ सवारी के लिए हेलमेट जरूरी

दो चक्का वाहन पर चालक के साथ हर सवारी के लिए हेलमेट तथा चार चक्का वाहनों पर आगे की सीट पर बैठने वालों के लिये शीटबेल्ट के नियम का सख्ती से अनुपालन कराने को कहा. इसे लेकर सांसद ने जिला परिवहन पदाधिकारी, एमवीआइ सहित जिला प्रशासन को निर्देशित किया.

भारी ट्रैफिक वाली जगहों पर सतर्कता बरतें अधिकारी

सांसद ने शिवधारा, बेला मोड़, बाघघर मोड़ जैसे भारी ट्रैफिक वाली जगहों पर सतर्कता बरतने का निर्देश अधिकारियों को दिया. कहा कि महिंद्रा एजेंसी के निकट एनएच 57 पर बंद पड़े अंडरपास को चालू करने से लोगों की यात्रा सुरक्षित रखी जा सकती है.

बच्चों को जागरूक करना जरूरी- धर्मशिला

राज्यसभा सांसद धर्मशिला गुप्ता ने कहा कि बच्चों को सड़क दुर्घटना के संबंध में जानकारी दें. बच्चा अपने माता-पिता को हेलमेट पहनने तथा सीट बेल्ट लगाने के लिए प्रेरित करेंगे. कहा कि इस दिशा में बच्चों को भी जागरूक करें.

नगर विधायक ने दिये कई सुझाव

नगर विधायक संजय सरावगी ने कहा कि शिवधारा चौक बाजार समिति के पास दुर्घटना की काफी संभावना रहती है. उन्होंने फ्लाइ ओवर एवं ट्रैफिक पुलिस बल प्रतिनियुक्त को लेकर कई सुझाव दिये.

जागरूकता रथ को किया गया रवाना

बैठक के उपरांत सांसद के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों ने तीन जागरूकता रथ को झंडी दिखाकर क्षेत्रों के लिए रवाना किया. बैठक में अपर समाहर्ता राकेश रंजन, सलीम अख्तर, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री प्रकाश, सदर एसडीओ विकास कुमार, एसडीपीओ अमित कुमार आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version