Darbhanga News: सनकी युवक ने पत्नी को ईंट-पत्थर से सिर कूचकर मार डाला

Darbhanga News:थाना क्षेत्र के बरना गांव में मंगलवार की दोपहर एक सनकी पति ने अपनी 32 वर्षीय पत्नी की लोढ़ी-ईंट से सिर कूच कर मार डाला.

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2024 10:18 PM

Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान. थाना क्षेत्र के बरना गांव में मंगलवार की दोपहर एक सनकी पति ने अपनी 32 वर्षीय पत्नी की लोढ़ी-ईंट से सिर कूच कर मार डाला. घर का मेन गेट बंद कर पत्नी की हत्या कर फिल्मी स्टाइल में मकान की छत पर नंगे बदन चढ़कर गांव के लोगों पर ईंट-पत्थर बरसाने लगा. ग्रामीणों के जैसी ही पता चला कि सनकी व्यक्ति ने अपने पत्नी की हत्या कर दी है, तो लोगों ने गांव के चौकीदार के साथ घटना की सूचना थानाध्यक्ष को दी.

ग्रामीणों के साथ पुलिस पर भी बरसाने लगा ईंट-पत्थर

जानकारी के अनुसार बरना गांव निवासी भुट्टो दास के 35 वर्षीय पुत्र गणेश दास ने दोपहर को अपने पत्नी चंदा देवी की हत्या सिर कूच कर दी. जब गांव के लोगों को घटना भनक लगी, तो लोगों ने गांव के चौकीदार के साथ मृतका के घर का मेन गेट खोलना चाहा. इस हत्यारा पति लोगों पर छत से ईंट-पत्थर फेंकने लगा. करीब एक घंटा तक ड्रामा चलता रहा. इसके बाद पुलिस पदाधिकारी जवानों के साथ पहुंचे. उन लोगों पर भी वह ईंट-पत्थर फेंकने लगा. अथक प्रयास के बाद ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने सनकी युवक को कब्जे में लेने में सफलता पायी. उसके बाद पुलिस ने मृतका चंदा देवी के शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया.

जनकपुर में फेरी लगा रोजी कमाने के दौरान बिगड़ गयी थी दिमागी हालत

चार संतान में दो पुत्र व दो पुत्रियां है. लोगों ने बताया कि घटना के समय चारों बच्चे घर से बाहर स्कूल व खेलने गये थे, इसी बीच घटना को अंजाम दिया गया. ग्रामीणों बताया कि हत्यारा पति कुछ दिन पहले विवाह पंचमी के अवसर पर जनकपुर नेपाल फेरी कर सिंदूर बेचने गया था. नेपाल में ही मानसिक रूप से बीमार की तरह करने लगा था. उसे नेपाल से गांव लाया गया था. लोगों को क्या पता था कि वह अपनी की पत्नी की इस तरह निर्ममता से हत्या कर देगा. वहीं नाबालिग बच्चों के सिर से क्षण में ही मां के ममता का आंचल सदा के लिए उठ जायेगा. इस घटना से गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version