सतीश कुमार, दरभंगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब तक मोदी जिंदा है किसी को एससी, एसटी व ओबीसी आरक्षण से खिलवाड़ नहीं करने देगा. इंडी वाले इनका आरक्षण मुसलमानों को देना चाहते हैं. इस इरादे को बेनकाब किया तो ये बौखला गये हैं. दरभंगा राज मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुये पीएम ने कहा कि संविधान में इस पर काफी चर्चा की गयी थी कि धर्म के आधार पर आरक्षण दिया जाये या नहीं. बाबा साहेब ने कहा कि ऐसा नहीं होगा. पं नेहरू ने भी धर्म आधारित आरक्षण का विरोध किया था. नरेंद्र मोदी ने कहा कि एससी, एसटी, ओबीसी का कांग्रेस से मोहभंग हो गया है. नेहरू की भावना के खिलाफ कांग्रेस इनके हिस्से के आरक्षण का लाभ मुसलमानों को देने की फिराक में है. एससी, एसटी, ओबीसी की पीठ में छुरा घोंपने का काम कांग्रेस कर रही है. दलितों-आदिवासियों के आरक्षण पर डाका डाल रही है. पीएम ने कहा कि इंडी गठबंधन के पेट में पाप है. पिछले 12 दिनों से चुनौती दे रहा हूं कि इंडी गठबंधन यह लिख कर दे कि वह धर्म के आधार आरक्षण छीन कर मुसलमानों को नहीं देगा, पर सभी चुप बैठे हैं. पीएम ने कहा कि बिहार को लालटेन के दौर में वापस नहीं जाने देना है. राजद समाज को बांटने तथा देश की एकता को तोड़ने के लिये कुछ भी कर सकता है. पीएम ने कहा कि जो सैनिक सीने पर गोली खाते हैं, वे पहले भारतीय हैं. आरजेडी के लोग सैनिकों को भी हिंदू- मुसलमान के रूप में देखते हैं. राजद तुष्टिकरण की राजनीति कर रहा है. ये लोग सर्जिकल स्ट्राइक पर भी सवाल उठाते हैं. देश यह सब देख रहा है. जनता है सब जानती है. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि गोधरा में कार सेवकों को जिंदा जला दिया गया. पर, ये लोग उन्हें ही दोषी ठहरा रहे. प्रधानमंत्री ने कि कोरोना काल में दुनिया सोचती थी कि भारत बर्बाद हो जायेगा. ऐसे में भारत ने दुनिया को दिखा दिया कि उसका सामर्थ्य क्या है. बिहार के लोगों के प्रति उस काल में दिल्ली एवं महाराष्ट्र की इंडी गठबंधन की सरकारों ने जो किया उसे भुलाया नहीं जा सकता. बसाें में बैठाकर बिहार के लोगों को बीच राह में छोड़ दिया. लोगों से कहा कि जिन लोगों ने ऐसा किया क्या उन्हें माफ किया जा सकता? आज इसी इंडी गठबंधन के लोग आप से वोट मांग रहे हैं. पीएम ने लालू-राबड़ी राज की यादें लोगों को दिलायी. कहा कि याद कीजिये कैसे बिहार में अपहरण उद्योग चल रहा था. बड़े-बड़े घोटाले हो रहे थे. बिहार के खजाने काे लूटा जा रहा था. शाम होते ही बहन-बेटियां बाहर निकलने से डरती थीं. नौकरी देने के नाम पर पहले जमीन लिखवा ली जाती थी. उन्होंने कहा कि आज नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार प्रदेश के विकास के लिये दिन-रात काम कर रही है. पीएम ने कहा कि एक दिल्ली में शहजादे हैं तो दूसरा बिहार में हैं. दिल्ली वाले शहजादे अब एक नई बात लेकर आये हैं. कहते हैं कि दिल्ली में उनकी सरकार बनी तो विरासत पर 55 प्रतिशत टैक्स चुकाना होगा. मां-बाप ने आपके लिये जो संपत्ति बनायी है, वह आपको नहीं मिलेगा. जो घर बनाया हैं वह आपको नहीं मिलेगा. इनकी सरकार बनी तो आपसे यह सभी छीन लिया जायेगा. कहा कि अपना तथा बच्चों का भविष्य बचाने के लिये इनकी राजनीति को समझिये. पीएम ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर बनने पर लोगों को बधाई दी. कहा कि 500 साल पूर्वजों ने संघर्ष किया, बलिदान दिया. उनको पता था कि कभी न कभी कोई बेटा जरूर पैदा होगा. 500 साल का इंतजार पूर्ण हुआ. कहा कि यह इंतजार श्री राम का ही नहीं माता सीता को भी था. मिथिला को भी था. दरभंगा, मधुबनी, झंझारपुर व समस्तीपुर के एनडीए प्रत्याशी के लिए मांगा वोट : पीएम ने दरभंगा से गोपाल जी ठाकुर, मधुबनी से अशोक यादव, झंझारपुर से रामप्रीत मंडल तथा समस्तीपुर से शांभवी चौधरी को भारी मतों से विजयी बनाने की लोगों से अपील की. कहा कि आप जो वोट देंगे, वह सीधे मोदी के खाते में जायेगा. आपके वोट से मोदी को मजबूती मिलेगी. पांच साल और आपकी सेवा का मौका मिलेगा. मंच पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे, सांसद संजय कुमार झा, मंत्री मंगल पांडेय, मदन सहनी, हरि सहनी, विधायक संजय सरावगी, विनय चौधरी, मुरारी मोहन झा, जीवेश मिश्रा, स्वर्णा सिंह, रामचंद्र प्रसाद, मिश्री लाल यादव, विप सदस्य सुनिल चौधरी आदि मौजूद थे. संचालन राज्य सभा सांसद धर्मशीला गुप्ता ने की. इससे पहले मखाना का माला पहना कर पीएम का स्वागत किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है