Darbhanga News: अब उच्च शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों से डब्ल्यूआइटी की छात्राओं को मिलेगा मौका

Darbhanga News: डब्ल्यूआइटी की छात्राओं को अब आइआइटी सहित देश के विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थानों के विद्वान शिक्षकों से पढ़ने का अवसर मिल सकेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2024 11:33 PM

Darbhanga News: दरभंगा. डब्ल्यूआइटी की छात्राओं को अब आइआइटी सहित देश के विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थानों के विद्वान शिक्षकों से पढ़ने का अवसर मिल सकेगा. निदेशक प्रो. प्रेम मोहन मिश्रा ने बताया कि डब्ल्यूआइटी को नेशनल प्रोग्राम ऑन टेक्नोलॉजी एनहांस्ड लर्निंग-सॉफ्टवेयर एग्रीगेटर फॉर यंग एंड एजुकेटेड मासेस (एपीटीइएल-स्वयम) लोकल चेप्टर की स्वीकृति प्राप्त हुई है. यह एक महत्वपूर्ण कदम है. बताया कि एनपीटीइएल स्वयम जैसे प्लेटफॉर्म के माध्यम से छात्र-छात्राओं को उच्च गुणवत्तापूर्ण ऑनलाइन शिक्षा मिलती है. इस लोकल चैप्टर की स्वीकृति से संस्थान के विद्यार्थी अब प्रमुख पाठ्यक्रमों और विशेषज्ञों से सीधे जुड़ सकेंगे. यह उनके शैक्षणिक और पेशेवर विकास में सहायक होंगे. प्रो. मिश्र ने इसे संस्थान के लिए ऐतिहासिक दिन बताया.

भविष्य में कई नयी संभावनाओं का खुलेगा द्वार

कहा कि एनपीटीइएल-स्वयम लोकल चैप्टर की स्वीकृति से हमें अकादमिक उत्कृष्टता की ओर एक बड़ा कदम बढ़ाने का अवसर मिला है. यह स्वीकृति हमारे विद्यार्थियों को उच्च स्तरीय शिक्षा प्राप्त करने का मौका प्रदान करेगा. निदेशक प्रो. मिश्र ने इस उपलब्धि के लिए कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी और संस्थान के मेंटर निर्मल कुमार के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की. वहीं आइआइटी मद्रास के अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया. कहा कि इस स्वीकृति के बाद डब्ल्यूआइटी में छात्राओं को नयी तकनीक और ज्ञान के क्षेत्रों में और बेहतर अवसर मिलेंगे. इससे संस्थान का शैक्षणिक मानक और ऊंंचा उठेगा. भविष्य में कई नई संभावनाओं का द्वार खोलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version