बदरों ने किया हमला, महिला समेत तीन जख्मी

बड़गांव थाना क्षेत्र के चतरा गांव में रविवार की शाम बंदरों के हमले से तीन लोग जख्मी हो गये. सभी जख्मियों को बौराम पीएससी में भर्ती कराया गया है, जहां सभी का इलाज चल रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 11:48 PM

गौड़ाबौराम.

बड़गांव थाना क्षेत्र के चतरा गांव में रविवार की शाम बंदरों के हमले से तीन लोग जख्मी हो गये. सभी जख्मियों को बौराम पीएससी में भर्ती कराया गया है, जहां सभी का इलाज चल रहा है. जख्मियों की पहचान पंकज यादव के 12 वर्षीय पुत्र अमित कुमार यादव, लखन प्रसाद यादव की 52 वर्षीया पत्नी सुमित्रा देवी तथा बैजनाथ मुखिया की आठ वर्षीया पुत्री करीना कुमारी के रूप में हुई. बताया जाता है कि सभी लोग गांव से निकलकर कमला बलान पूर्वी बांध की ओर जा रहे थे, इसी दौरान तीन बंदरों ने हमला कर दिया. इस दौरान अफरा-तफरी मच गयी. लोग बंदरों के डर से अपने-अपने घरों में दुबक गए.

कोहरे के कारण सड़क किनारे खड़े ट्रक में पिकअप ने मारी ठोकर

मधुबनी का युवक गंभीर, पीएमसीएच रेफर

सदर.

मब्बी-कमतौल एसएच पर शीशो पश्चिमी चौक के निकट रविवार की अहले सुबह करीब 3.30 बजे एक पिकअप ने सड़क किनारे खड़े सिमेंट लदे ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इसमें पिकअप चालक बाल-बाल बच गया. वहीं उसमें सवार दो वाहन कर्मी बुरी तरह फंस गए. स्थानीय लोगों ने मशक्कत कर बांस-खंती लगाकर दोनों घायलों को बाहर निकाला. इसमें बुरी तरह से घायल मधुबनी जिला के सहारघाट थाना स्थित बसबरिया निवासी रामविलास यादव के पुत्र रोशन यादव को गंभीर हालत में डीएमसीएच भेजा गया, जहां से उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. घने कोहरे के कारण यह हादसा हुआ. कोहरे के चलते चालक को सड़क पर खड़ा ट्रक नजर नहीं आया और टक्कर लग गयी. सूचना मिलते ही मब्बी थानाध्यक्ष दीपक कुमार सदल-बल घटनास्थल पर पहुंचे. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने ट्रक व पिकअप दोनों को जब्त कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version