Darbhanga News : ग्रामीणों के साथ प्रयागराज गयी कोठराम की महिला लापता
महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गयी बड़गांव थाना क्षेत्र के कोठराम निवासी विनोद साहु की 45 वर्षीया पत्नी लक्ष्मी देवी का पता नहीं चल रहा है.
गौड़ाबौराम. महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गयी बड़गांव थाना क्षेत्र के कोठराम निवासी विनोद साहु की 45 वर्षीया पत्नी लक्ष्मी देवी का पता नहीं चल रहा है. संगम घाट पर मची भगदड़ के बाद से वे नहीं मिल रही हैं. महिला के साथ कुंभ स्नान के लिए गए अन्य लोग चार दिनों से उनकी खोजबीन कर रहे हैं. गायब महिला के पुत्र शिवशंकर कुमार साहु ने बिलखते बताया कि उसकी मां 27 जनवरी को चाची, दादी समेत गांव के अन्य लोगों के साथ कुंभ स्नान के लिए निकली थी. सभी लोग सतीघाट से बस पकड़ प्रयागराज के लिए रवाना हुए. 28 जनवरी की रात में आखिरी बार मां से बात हुई थी. मां बोली 29 जनवरी की सुबह स्नान करेंगे. उसके बाद कई बार संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन नहीं हो सका. साथ गए अन्य लोग सकुशल गांव लौट रहे हैं. परिजन खोजने के लिए प्रयागराज के लिए रवाना हो गए हैं. वहीं दूसरी ओर अपनों से बिछुड़ी उफरौल गांव के श्याम सुंदर पांडेय की पत्नी इंदु देवी को यूपी पुलिस ने शनिवार की सुबह परिजनों से मिला दिया. वे अपने सगे-संबंधियों के साथ गांव लौट रही हैं. वि
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है