पति से विवाद के बाद फंदे से लटकी महिला
थाना क्षेत्र के वाउर गांव में मंगलवार की शाम 4 बजे एक महिला पंखा से लटकर खुद खुशी कर ली.
घनश्यामपुर. थाना क्षेत्र के वाउर गांव में मंगलवार की शाम 4 बजे एक महिला पंखा से लटकर खुद खुशी कर ली. मृतका शनि यादव की पत्नी बबीता देवी बताई जाती है. मृतका के पति सिलीगुड़ी में मजदूरी करता है. आज दोपहर मृतका के साथ मोबाइल पर पति की कहा सुनी हुई थी. कुछ घंटे के बाद ही महिला पंखा से फंदा लगाकर आत्म हत्या कर ली. उसका विवाह 10 साल पहले हुआ था. अपने पीछे तीन पुत्र प्रिंस कुमार, नवी कुमार और मंखुश कुमार को छोड़ गई है. इधर मृतका के भाई गणेश यादव ने बताया कि उसके पति का किसी दूसरी महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा है. बहन बबीता इसका विरोध करती थी. जानकारी के अनुसार उसकी सास आजुर देवी खेत में काम कर जब घर लौटी तो देखा कि पंखा से बबीता लटकी हुई थी. बच्चे पढ़ने कोचिंग गए थे. इधर थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि शव को पोस्मार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है