Bihar Politics : बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शुक्रवार को दरभंगा में महिला संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए. जहां उन्होंने महिलाओं की समस्याएं सुनीं और गरीब महिलाओं के बीच कंबल बांटे. इस कार्यक्रम में मल्लिकपुर की एक महिला दीपिका कुमारी तेजस्वी यादव के पास नौकरी मांगने पहुंची. इसके जवाब में आरजेडी नेता ने कहा कि जब आप तेजस्वी को कुछ देने लायक बना देंगे तो सबके काम हो जाएंगे, चिंता मत कीजिए.
लड़की बोली- गर्व से बोलेंगे तेजस्वी यादव ने नौकरी दी
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की जनता से उन्हें बहुत प्यार मिल रहा है. जब आप तेजस्वी को कुछ देने लायक बनाइएगा तब तो, जब मुख्यमंत्री बना देंगे तो सबको काम मिलेगा. हमें बेरोजगारी दूर करनी है और सबको काम देना है. हम सबके लिए नौकरी और रोजगार की लड़ाई लड़ेंगे. चिंता की कोई बात नहीं है. इस पर लड़की ने कहा कि इस बार हम लड़कियां आपको ही चुनेंगे, आपको मुख्यमंत्री जरूर बनाएंगे, हमें आपका पूरा समर्थन है और जब आपको नौकरी मिलेगी तो हम गर्व से कहेंगे कि तेजस्वी यादव ने हमको नौकरी दी है.
महिलाएं होंगी आत्मनिर्भर : तेजस्वी यादव
महिला संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जब से एनडीए की सरकार आई है, महंगाई काफी बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि अगर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती है तो माई बहन मान योजना के तहत महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह, 200 यूनिट मुफ्त बिजली, वृद्धावस्था पेंशन 400 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये, उद्योग, व्यवसाय और रोजगार के साथ-साथ 500 रुपये प्रति गैस सिलेंडर दिया जाएगा.
पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने का दावा
इस अवसर पर प्रेमचंद यादव उर्फ भोलू यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव के द्वारा बेलादुल्ला में राजद कार्यालय का उद्घाटन किया गया है. इस अवसर पर महिलाओं के बीच कम्बल का वितरण किया गया. साथ ही उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के आने से एक बार फिर युवाओं में उत्साह बढ़ा है. हम संकल्प लेते हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव में तेजस्वी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे.
Also Read : Gaya News: 21 साल बाद भी महेश-सरिता की याद में रोता है शब्दों गांव, अपराधियों के कारण सपना रह गया था अधूरा