भूमि विवाद में जख्मी महिला की मौत

नबेहट गांव में मारपीट में जख्मी एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 9:21 PM

बिरौल. सोनबेहट गांव में मारपीट में जख्मी एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. मृतका की पहचान सोनबेहट निवासी स्व. गंगा साहु की पत्नी जमुना देवी के रूप में हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया. मृतका के पुत्र राधे साहु के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस ने नामजद अभियुक्त चंद्रकांत उर्फ बौना यादव को गिरफ्तार कर लिया. वहीं अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. आवेदनकर्ता का कहना है कि विगत पांच फरवरी को ठक्को यादव व राधे साहु के बीच भूमि विवाद को लेकर मारपीट हुई थी. इसमें जमुना देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. उन्हें इलाज के लिए डीएमसीएच ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया. हालांकि परिजन उन्हें घर ले आये, जहां 12 फरवरी की रात उनकी मौत हो गयी. इस संबंध में अपर थानाध्यक्ष सुभाष चंद्र मंडल ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई जारी है. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version