दरभंगा. शारीरिक संबंध बनाने के बाद पीछा छुड़ाने के लिए काजी बहेड़ा में सुनीता देवी की हत्या की गयी थी. जिला पुलिस ने मामले का उद्भेदन कर एक अभियुक्त को पकड़ा है. गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान जाले थाना क्षेत्र के काजी बहेड़ा निवासी मो. शहनवाज के रूप में हुई है.
शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में मीडिया को जानकारी देते हुए सिटी एसपी शुभम आर्य ने बताया कि जाले थाना क्षेत्र के काजी बहेड़ा में 25 अगस्त की सुबह करीब आठ बजे एक महिला का शव बरामद हुआ. उसकी पहचान स्व. शिवदायल चौपाल की पत्नी सुनीता देवी के रूप में हुई. महिला का शव उसके घर से करीब पांच सौ मीटर की दूरी पर आम के बगीचा में मिला. उसकी गला दबाकर हत्या की गयी थी. घटना के बाद मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गयी. मामले की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक ने सदर एसडीपीओ टू के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया. टीम ने तकनीकी अनुसंधान एवं मानवीय आसूचना के आधार कांड में संलिप्त मो. शहनवाज को गिरफ्तार कर लिया. कहा कि पूछताछ में उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार की ली. उसकी निशानदेही पर वह रस्सी भी बरामद की गयी है, जिससे महिला की गला दबाकर हत्या की गयी थी. सिटी एसपी ने बताया कि कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.संबंध का खुलासा नहीं हो, इस वजह से दिया घटना को अंजाम :
सिटी एसपी ने बताया कि मो. शहनवाज का मृतका के साथ अवैध संबंध था. इस बीच शहनवाज की शादी तय हो गयी. वह सुनीता से दूरी बनाने लगा, हालांकि इस बीच भी दोनों के बीच संबंध बनता रहा. आरोपित को लगने लगा कि कहीं सुनीता ने बात खोल दी तो उसकी शादी टूट जायेगी. यह सोचकर उसने प्लान बनाया. बाजार में सुनीता से मिलकर शाम में उसे एक जगह बुलाया. बाजार से रस्सी खरीदी. शाम में सुनीता के मिलने पर रस्सी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. सिटी एसपी ने बताया कि साक्ष्य छुपाने के लिए उसने रस्सी को पत्थर से बांधकर पास के एक तालाब में फेक दिया. पुलिस ने रस्सी बरामद कर ली.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है