Darbhanga News: दूल्हे भगवान शिव का महिलाओं ने किया परिछन

Darbhanga News:मिथिला का लोकपर्व जु्ड़ू-शीतल मंगलवार को हर्षोल्लास के संपन्न हो गया.

By PRABHAT KUMAR | April 15, 2025 10:28 PM

Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान. मिथिला का लोकपर्व जु्ड़ू-शीतल मंगलवार को हर्षोल्लास के संपन्न हो गया. पर्व को लेकर अहले सुबह से बड़े-बुजुर्ग अपने से छोटे के सिर पर वासी पानी डालकर जुड़ायल रहू का आशीष देते रहे. वहीं लोग पेड़-पौधों व रास्ते पर पानी डालकर पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता का संदेश दिया. हरिनगर गांव में बुजूर्ग व युवा गााजे-बाजे के साथ पूर्वाह्न दस बजे से कादो-माटि गांव में घूमकर खेलते रहे. यह सिलसिला अपराह्न ढ़ाई बजे तक चलता रहा. इसके बाद धरशाम बाबा पोखर पर लोग दो दिवसीय शिव-पार्वती विवाहोत्व में जुट गये. इधर शिव-पार्वती विवाहोत्सव का उद्घाटन हरिनगर के पूर्व मुखिया विद्यानंद झा, सरपंच फूलकांत झा, पंसस प्रतिनिधि दयाल झा व मनोज झा ने उत्तरबाड़ी टोल में बने पंडाल में दूल्हा शिव व बरात को मंच पर विराजमान कर फीता काटकर किया. इस अवसर पर शंखनाद भी किया गया. हर-हर महादेव, बमबम भोले के जयकारे से चारों दिशाएं गुंजायमान होते रहे. उत्तरबाड़ी टोला से घोड़े पर सवार दूल्हा शिव के संग पारंपरिक हथियार के साथ बराती गांव के सभी रास्तों से होकर धरशाम बाबा पोखर पहुंची. शिव बारात में शामिल हनुमान, लुल्हे, लंगड़े, भूत, प्रेत, साधू, संतों की उछल-कूद के साथ महादेव के जयकारे की मनोरम दृश्य देख भीड़ मुग्ध हो रही थी. दूल्हा सहित बारात के पहुंचने पर एक अनोखी रस्म से गुजरना पड़ा. दूल्हा शिव बने युवा को विवाह प्रांगण में गड़े बांस पर बीस फीट उपर चढ़कर मिट्टी के टंगे बरतन को छूकर रस्म अदायगी करनी पड़ी. इसके बाद महिलाएं मंगल गीतों के साथ वर व बरात का परिछन कर विवाह मंडप पर लायीं, जहां मंत्रोच्चारण के बीच ओठंगर कूटा गया. इसके बाद विवाह की वेदी घुमाकर सिंदूरदान सहित सभी रस्म अदायगी की गयीं.वहीं बरातियों को लजीज व्यंजन खिलाया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. शिव विवाहोत्सव देखने आस-पड़ोस के दो दर्जन से अधिक गांव की महिला-पुरुषों की भीड़ लगी रही. इसे लेकर प्रांगण सहित गांव के सभी रास्ते अस्त-व्यस्त रहा. इस अवसर पर मेले में सजी दुकानों पर लोग खरीददारी करते दिखे. कार्यक्रम का सफल व शांतिपूर्ण संचालन के लिए पूर्व मुखिया विद्यानंद झा, सरपंच फुलकांत झा, पंचायत समिति प्रतिनिधि दयाल झा, मनोज कुमार झा, महंथ कामेश्वर दास, शंकर झा, रूणा झा, पंकज झा, शोभाकांत झा, श्रीनाथ झा, शशिनाथ झा, संजीव झा, राजीव झा, बैद्यनाथ झा सहित अनेक ग्रामीण सक्रिय दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है