डिस्पैच सेंटरों पर चल रहा युद्ध स्तर पर कार्य

लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बुधवार को मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद एवं सहायक नोडल पदाधिकारी पंकज कुमार सिन्हा ने सभी डिस्पैच केंद्र का निरीक्षण बुधवार को किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2024 11:31 PM

दरभंगा. लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बुधवार को मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद एवं सहायक नोडल पदाधिकारी पंकज कुमार सिन्हा ने सभी डिस्पैच केंद्र का निरीक्षण बुधवार को किया. जिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्र के लिए 07 डिस्पैच सेन्टर बनायें गये हैं. बताया कि सभी केंद्रों पर इवीएम की कमीशनिंग, कमीशन्ड इवीएम के भंडारण के लिये बज्रगृह निर्माण, ईवीएम, वीवी पैट एवं अन्य मतदान सामग्रियों के साथ मतदान दलों एवं सुरक्षा बलों को डिस्पैच किया जाना है. सभी डिस्पैस सेंटर पर भवन निर्माण विभाग कार्य को अंतिम रूप दे रहा है. मतगणना केंद्र बाजार समिति शिवधारा में युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है. डिस्पैच केंद्रों पर पंडाल बनाया गया है. पंडाल में सभी प्रकार की आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराई गई है. सभी विधानसभा वार डिस्पैच सेंटर पर इवीएम की कमीशनिंग का काम पूरा कर लिया गया है. बताया कि दरभंगा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में जिले के छह विधानसभा क्षेत्र पड़ते हैं. गौड़ाबौराम एवं बेनीपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए शिवधारा बाजार समिति परिसर में डिस्पैच केंद्र बनाया गया है. अलीनगर एवं दरभंगा ग्रामीण विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए दिल्ली मोड़ स्थित मखाना अनुसंधान केंद्र परिसर में डिस्पैच केंद्र बनाया गया है. जबकि दरभंगा एवं बहादुरपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कामेश्वर सिंह दरभंगा विश्वविद्यालय के परीक्षा भवन एवं परिसर में डिस्पैच सेंटर बनाए गए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version