सीबीसीएस कोर्स के सिलेबस व रेगुलेशन को लेकर कार्यशाला कल

स्नातक स्तरीय सीबीसीएस कोर्स के सिलेबस एवं रेगुलेशन पर अंगीभूत कालेजों के लिये 14 जुलाई की सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक तथा संबद्ध कालेजों के लिये दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक कार्यशाला होगी

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2024 12:24 AM

दरभंगा. लनामिवि मुख्यालय के जुबली हॉल में स्नातक स्तरीय सीबीसीएस कोर्स के सिलेबस एवं रेगुलेशन पर अंगीभूत कालेजों के लिये 14 जुलाई की सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक तथा संबद्ध कालेजों के लिये दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक कार्यशाला होगी. इसमें व्याख्यान के लिए सात विशेषज्ञों को नामित किया गया है. जारी अधिसूचना के अनुसार रिसोर्स पर्सन में परीक्षा नियंत्रक प्रो. विनोद कुमार झा, विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. प्रेम मोहन मिश्रा, कुलानुशासक डॉ अजय नाथ झा, ललित कला संकायाध्यक्ष प्रो. पुष्पम नारायण, पीजी अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ प्रणतारति भंजन, पीजी गणित विभाग के डॉ विपुल स्नेही, पीजी जंतुविज्ञान विभाग के डॉ एस वनिक शामिल हैं. विवि ने प्रधानाचार्यों से कहा है कि कार्यशाला में विज्ञान एवं कला संकाय के वरिष्ठतम शिक्षक, सीबीसीएस कोर्स के नोडल पदाधिकारी तथा एक तृतीय वर्गीय कर्मचारी के साथ उनकी उपस्थिति अनिवार्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version