18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साढ़े सात लाख से तैयार डब्ल्यूपीयू उद्घाटन से पहले ही ध्वस्त

सरकार के लाख प्रयास के बावजूद प्रखंड के 16 पंचायतों में लोहिया स्वच्छता अभियान गति नहीं पकड़ रही है.

बेनीपुर. सरकार के लाख प्रयास के बावजूद प्रखंड के 16 पंचायतों में लोहिया स्वच्छता अभियान गति नहीं पकड़ रही है. अभीतक अधिकांश पंचायत में न तो कचरा अपशिष्ट प्रबंधन (डब्ल्यूपीयू) का निर्माण हो सका है और न ही घर-घर कचरा संग्रह का कार्य ही प्रारंभ किया गया है. हालांकि इसके नाम पर लाखों सरकारी राशि का वारा-न्यारा कर दिया गया है. इसका नमूना प्रखंड के माधोपुर पंचायत में नजर आ रहा. यहां साढ़े सात लाख की लागत से डब्ल्यूपीयू का निर्माण किया गया, लेकिन घटिया निर्माण के कारण उद्घाटन से पूर्व ही यह ध्वस्त हो गया. जगह-जगह दीवार दरकने लगी है. भवन का छप्पर भी उड़ चुका है. इसे देखने वाला कोई नहीं है. दूसरी ओर अन्य पंचायतों में भी डब्ल्यूपीयू निर्माण होने के बावजूद कचरा संग्रह कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है. इस कारण सरकार की सात निश्चय योजना के तहत चलाए जा रहे लोहिया स्वच्छता मिशन की हवा निकल रही है. इस संबंध में पूछने पर बीडीओ प्रवीण कुमार ने कहा कि मकरमपुर, शिवराम, पोहद्दी, तरौनी, बाथो-रढ़ियाम, महिनाम, जरिसो व सजनपुरा पंचायत में लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत घर-घर कचरा संग्रह का प्रारंभ कर दिया गया है. वहीं अन्य पंचायतों में इस मद में राशि के अभाव के कारण कचरा संग्रह प्रारंभ नहीं किया जा सका है. उन्होंने बताया कि तरौनी, मकरमपुर, बाथो, हावीभौआर, माधोपुर, शिवराम, नवादा, अमैठी सहित आठ पंचायत में डब्ल्यूपीयू का निर्माण हो चुका है. चार पंचायत में निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. चार पंचायत में जमीन के कारण निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है. वहां भी शीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा. इधर माधोपुर के डब्ल्यूपीयू के घटिया निर्माण के कारण उद्घाटन से पहले टूट जाने के संबंध में पूछने पर बीडीओ ने अनभिज्ञता जाहिर करते हुए बताया कि जांचकर घटिया निर्माण करने वालों पर कार्रवाई की जायेगी. मानसिक रूप से बीमार युवक ने पुलिस निरीक्षक की गाड़ी को खेत में छोड़ा बिरौल. थाना के अंचल पुलिस निरीक्षक सुरेश राम की जिप्सी वाहन चोरी मामले में एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस जांच में गौरव कुमार का नाम सामने आया है. जांच में पता चला कि आरोपित मानसिक रूप से बीमार है. उसका इलाज डीएमसीएच में चल रहा है. एसडीपीओ ने बताया कि गौरव कुमार ने इससे पूर्व भी गाड़ी को इधर से उधर कर दिया था, परंतु चोरी की नियति से ऐसा नहीं किया. कल्याण पदाधिकारी को दी विदाई फोटो संख्या-28 परिचय- प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के साथविकास मित्र व अन्य कर्मी. हायाघाट. ट्रायसम भवन में शुक्रवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें स्थानांतरित प्रखंड कल्याण पदाधिकारी संजीव कुमार का विकास मित्रों व कर्मियों ने पाग-चादर व माला से सम्मान किया. विकास मित्र अरुण कुमार राम की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में चित्रकला कुमारी, नवीन कुमार पांडेय, रंभा कुमारी, सुरेंद्र मोहन राम, विरोस राम, संजय कुमार, पार्वती कुमारी, बबीता कुमारी, अनीता देवी, रंजनी कुमारी आदि ने उनके कार्यों की सराहना की. मालूम हो कि प्रोन्नत कर उन्हें मधुबनी का जिला कल्याण पदाधिकारी बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें