नाबालिग की शादी की दी गलत सूचना, सत्यापन के बाद पुलिस लौटी

थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार की देर शाम उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2024 12:15 AM

केवटी. थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार की देर शाम उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी, जब विवाह की तैयारी के बीच अचानक पुलिस पहुंच गयी. पुलिस को एक जनप्रतिनिधि ने नाबालिग लड़की की गुपचुप तरीके से शादी कराये जाने की सूचना दी गयी थी. हालांकि सत्यापन में यह सूचना गलत निकली. लड़की की उम्र का सत्यापन करने के बाद शादी करने का निर्देश देते हुए पुलिस वापस लौट गयी. इस बाबत थानाध्यक्ष रंजीत शर्मा ने बताया कि एक जनप्रतिनिधि की शिकायत पर विवाह स्थल पर पुलिस पहुंची थी. लड़की की उम्र की जांच की. परिजनों ने लड़की की उम्र से संबंधित जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड आदि कागजात पुलिस को दिखाये. लड़की की उम्र प्रमाण पत्र से बालिग होने पर परिजनों को शादी करने का निर्देश दिया गया. बताया जाता है कि लड़की की विवाह की तैयारी जोर-शोर से चल रही थी. इसी बीच पुलिस के पहुंचने पर परिजनों में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी चम गयी. परिजनों ने पुलिस को बताया कि शिकायत करने वाले जनप्रतिनिधि से उनका पूर्व से विवाद चल रहा था. इससे शादी में विघ्न डालने की नीयत से उन्हें परेशान किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version