दरभंगा आने वाले यात्रियों ने मुंबई हवाई अड्डे पर किया हंगामा
मुंबई हवाई अड्डे पर दरभंगा आने वाले यात्रियों ने बुधवार को विमानन कंपनी स्पाइसजेट की लेटलतीफी को लेकर जमकर हंगामा किया.
दरभंगा. मुंबई हवाई अड्डे पर दरभंगा आने वाले यात्रियों ने बुधवार को विमानन कंपनी स्पाइसजेट की लेटलतीफी को लेकर जमकर हंगामा किया. जानकारी के अनुसार मुंबई से दरभंगा आने वाली विमान संख्या एसजी 115 को सुबह 07.45 बजे टेक ऑफ करना था, लेकिन जहाज पांच घंटे लेट दोपहर एक बजे वहां से रवाना हुआ. इस बीच पुख्ता जानकारी भी यात्रियों को नहीं दी जा रही थी कि कब उनका विमान उड़ेगा. जानकारी के अनुसार इंतजार करते-करते आखिरकार यात्रियों का धैर्य जवाब दे दिया. यात्रियों ने मुंबई एयरपोर्ट पर हंगामा कर दिया. कर्मियों द्वारा पूछे जाने पर सिर्फ यही बताया जाता रहा कि पांच मिनट में अपडेट देंगे. यह सिलसिला सवा पांच घंटे तक चलता रहा. आखिरकार यात्रियों के दबाव में फ्लाइट दोपहर एक बजे उड़ान भरी. इधर, विमान के लेट से दरभंगा पहुंचने पर यात्रियों के इंतजार में यहां भीषण गर्मी में बाहर रोड आदि पर खड़े परिजन भी खासे परेशान रहे. इसी विमान को सुबह 10.50 यहां से मुंबई के लिए उड़ान भरनी थी. सवा पांच घंटे लेट आने की वजह से विमान शाम चार बजे यात्रियों को लेकर यहां से मुंबई के लिये रवाना हुआ. इस बीच मुंबइ जाने वाले पैसेंजर यहां बैचेन रहे. रह-रहकर उनका आक्रोश विमानन कंपनी के कर्मियों पर निकल रहा था. उमस एवं गर्मी से लोग परेशान रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है