राजभवन में योग प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागी चयनित
योग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बुधवार को कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के शिक्षाशास्त्र विभाग में चयन प्रतियोगिता हुई.
दरभंगा. 20 जून को राजभवन पटना में आयोजित अन्तर विश्वविद्यालय योग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बुधवार को कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के शिक्षाशास्त्र विभाग में चयन प्रतियोगिता हुई. इसमें शामिल प्रतिभागियों में करीब आधे दर्जन का चयन किया गया. इस दौरान योग चयन समिति के अध्यक्ष डॉ शिवलोचन झा, संयोजक डॉ सुधीर कुमार झा, डॉ त्रिलोक झा, डॉ वीरसनातन पूर्णेन्दु राय, गोपाल कृष्ण मिश्र, डॉ मुकेश प्रसाद निराला, पवन सहनी मौजूद थे. श्रुति सिंह, रोहित कुमार झा, आयुष कुमार झा, बाबुल राज, नीतीश कुमार ठाकुर समेत 10 प्रतिभागियों का चयन प्रशिक्षण के लिए किया गया. प्रशिक्षक के रूप में गोपाल कृष्ण मिश्र, शशिभूषण राय व शशि रंजन थे. बता दें कि पटना में आयोजित योग प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को कुलाधिपति सम्मानित करेंगे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है