योजना का बोर्ड नहीं देख बिफरे अपर मुख्य सचिव

अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय पहुंचे. उपस्थित अधिकारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2024 12:47 AM

जाले. पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय पहुंचे. उपस्थित अधिकारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. वे डीएम राजीव रौशन, डीडीसी चित्रगुप्त, बीडीओ दीनबंधु दिवाकर, पीओ बबलू कुमार सहित अन्य अधिकारियों के साथ सूचना व प्रौद्योगिकी भवन के सभागार में पंचायत राज विभाग के चिन्हित पंचायत सचिव, एकाउंटेंट, जेइ व अन्य कर्मियों के साथ बैठक की. इसमें मुख्य रूप से कैश बुक, विभिन्न पंजियों सहित पंचायतों में हुए विकासात्मक कार्यों की जानकारी ली. बैठक के बाद उनका काफिला जोगियारा पंचायत पहुंचा. वहां अपर मुख्य सचिव ने डब्ल्यूपीओ सहित भगवती स्थान से खैरा टोल जानेवाली सड़क व नाला निर्माण का मुआयना किया. एक स्थान पर बोर्ड नहीं लगा देख अपर मुख्य सचिव ने यथाशीघ्र योजना विवरणी से संबंधित बोर्ड लगाने का निर्देश दिया. अपर मुख्य सचिव ने सड़क की मजबूती, नाला से जल निकासी की जानकारी ग्रामीणों से भी ली. विकास कार्य से संतुष्ट अधिकारी ने मुखिया उमाशंकर सिंह को साधुवाद दिया. इसी तरह विकास कार्य करते रहने के लिए कहा. ग्रामीणों ने अपर मुख्य सचिव को पंचायत में पूर्व में स्थित प्रखंड कार्यालय की जमीन अतिक्रमण किये जाने संबंधी ज्ञापन सौंपा. उन्होंने ज्ञापन को डीएम को देते हुए इसे देखने को कहा. इसके बाद अधिकारियों का काफिला सहसपुर पंचायत पहुंचा. वहां घोघराहा चौक से सीतामढ़ी सीमा तक 15वीं वित्त से नवनिर्मित सड़क व षष्ठम वित्त से नवनिर्मित नाला का निरीक्षण किया. सड़क की मजबूती व नाला से निकासी से संबंधित जानकारी सड़क किनारे रहने वाली महिलाओं से ली. उसके बाद बगल के ठाकुरबाड़ी तालाब में नवनिर्मित पोखर घाट का मुआयना किया. सभी योजनाओं से वे संतुष्ट दिखे. वहां भी मुखिया रामयाद महतो को भी साधुवाद दिया. चलते-चलते उन्होंने डीडीसी को मस्सा व करवा-तरियानी पंचायत के विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने का निर्देश देते हुए डीएम के साथ जिला मुख्यालय रवाना हो गए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version