प्रेम विवाह करने वाली यूपी की युवती ने पति को भिजवाया जेल

महिला थाना पुलिस ने आरोपित पति विकास कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 17, 2024 10:52 PM

दरभंगा. मारपीट कर पत्नी को घर से निकालने के मामले में महिला थाना पुलिस ने आरोपित पति विकास कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. यूपी निवासी पीड़िता की ओर से महिला थाने में मामला दर्ज कराने के बाद पुलिस ने यह कदम उठाया है. बताया जाता है कि यूपी निवासी युवती को प्रेम जाल में फंसाकर आरोपित ने उसे दरभंगा बुला लिया था. कई तरह का झांसा देकर उससे चार लाख 50 हजार रुपये ले लिये. बाद में शादी से इंकार कर दिया. शादी से इंकार करने के बाद युवती थाना पहुंची. महिला का कहना है कि 31 मार्च 2024 को युवती के परिवार वालों एवं अन्य लोगों के दबाव में कोर्ट मैरिज हुआ. पीड़िता का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग शादी के बाद दहेज की मांग करने लगे. दहेज नहीं देने पर उसके साथ मारपीट करते रहे. इसे लेकर वह कई बार महिला थाना गयी. पुलिस ने पारिवारिक सुलह करने की बात कही. उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले के निषादगंज थाना क्षेत्र के निषादगंज निवासी चांदनी कुमारी ने थाने को दिए आवेदन में बहादुरपुर थाना क्षेत्र के आरएस टैंक नवटोलिया निवासी पति के अलावा ससुर, सास, जेठ व पति के बहनोई पर मारपीट एवं जाति सूचक गाली गलौज करने का आरोप लगायी है. थानाध्यक्ष आरती कुमारी ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने रविवार की देर शाम आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया. सोमवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version