मॉल में हुए विवाद को लेकर युवक को पीटकर किया अधमरा, विरोध में कोतवाली थाने पर प्रदर्शन
कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित एक मॉल में मामूली विवाद के बाद कुछ युवकों ने एक व्यक्ति को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया
दरभंगा. कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित एक मॉल में मामूली विवाद के बाद कुछ युवकों ने एक व्यक्ति को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. गंभीर स्थिति में युवक को एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि जख्मी युवक कोमा में है. घटना से आक्रोशित जख्मी युवक के परिजन एवं मोहल्ले के लोग शुक्रवार की दोपहर कोतवाली थाना पहुंच गये. हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए लोगों ने थाने के सामने आक्रोश प्रदर्शन किया. परिजन व स्थानीय लोग काफी आक्रोशित थे. आरोपितों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. मामले की गंभीरता को देखते हुए कई थाने की पुलिस वहां पहुंच गयी. सदर एसडीपीओ अमित कुमार भी पहुंचे. अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद लोग शांत हुए. हालांकि काफी देर तक भीड़ थाने पर जमी रही. जख्मी का नाम सेनापत निवासी मो. कलाम का पुत्र मो. जिलानी है. मामले में जख्मी की मां के आवेदन पर पुरानी मुंसफी निवासी मो. साहिल, मो. शहनवाज, मो. अजहर, मो. इमाम, मो. शमशेर व मो. नाजिम को आरोपित किया गया है. पुलिस नामजद के अलावा एक अन्य से पूछताछ कर रही है. घटना के विषय में बताया जाता है कि गुरुवार की देर शाम कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित एक मॉल में थूक फेकने को लेकर मामूली बात पर जख्मी व आरोपित पक्ष के बीच विवाद शुरू हुआ. आरोपितों ने युवक को देख लेने की धमकी दी. सभी मॉल से बाहर निकल कर युवक का इंतजार करने लगे. साथ ही कुछ अन्य लोगों को भी बुला लिया. जिलानी के मॉल से बाहर निकलते ही सभी उसपर टूट पड़े. जख्मी के मोहल्लवासियों का कहना है कि सेनापत मोहल्ले के कुछ लड़के मार्केटिंग करने के लिए मॉल गये थे. इसी दौरान थूक फेकने पर विवाद हो गया. बाहर निकलने पर जिलानी को रॉड आदि से मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. स्थानीय लोगों के जुटने पर सभी भाग गये. जख्मी अवस्था में युवक को कोतवाली थाना ले जाया गया. पुलिस की मदद से उसे निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां फिलहाल उसकी हालत चिंताजनक है. थाने पर प्रदर्शन के दौरान दरभंगा- लहेरियासराय मुख्य मार्ग पर कुछ समय तक जाम की स्थिति बन गयी. हालत को देख दोनों तरफ से आने वाले लोग दूसरे रास्ते से जल्दी-जल्दी निकल लिये. सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जाम को हटाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है