profilePicture

Darbhanga News : सड़क हादसे में युवक की मौत, दो अन्य घायल

घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के नीमा कोशी बांध के पास मुख्य सड़क पर शुक्रवार की देर रात हादसे में एक युवक की मौत हो गयी. उसकी पहचान किरतपुर पंचायत के नीमा निवासी राम प्रसाद यादव के 23 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार यादव के रूप में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | September 21, 2024 11:37 PM
an image

गौड़ाबौराम. घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के नीमा कोशी बांध के पास मुख्य सड़क पर शुक्रवार की देर रात हादसे में एक युवक की मौत हो गयी. उसकी पहचान किरतपुर पंचायत के नीमा निवासी राम प्रसाद यादव के 23 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार यादव के रूप में हुई. बताया जाता है कि अजीत बाइक से तीन दोस्तों के साथ गांव में ही विश्वकर्मा पूजा का मेला देखने घर से निकला था. कुछ दूर जाने के बाद सभी कोशी बांध नीमा चौक पर बाइक खड़ी कर एक दोस्त का इंतजार कर रहा था. इसी दौरान बालथी की तरफ से आ रहे मोटर साइकिल ने पीछे से बाइक में ठोकर मार दी. अजीत बाइक समेत सड़क पर गिर गया. इसी बीच पीछे से आ रही तेज रफ्तार मोटर साइकिल अजीत यादव के सिर के ऊपर से गुजर गया. दो युवक कुंदन मुखिया और चंदन कुमार घायल हो गए.घायलों को पीएचसी किरतपुर ले जाया गया. डॉक्टरों ने अजीत यादव को मृत घोषित कर दिया. अन्य दो घायल युवक की पहचान पौनी गांव निवासी दिलीप मुखिया के पुत्र कुंदन मुखिया व नरेश मुखिया के पुत्र चंदन कुमार के रूप में हुई..

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version