घर की सफाई के क्रम में लगा करेंट, युवक की मौत

बरुआरा पंचायत के गोढ़िया महादलित टोल निवासी विन्देश्वर सदा के 29 वर्षीय पुत्र राजेश सदा की मौत करेंट लगने से हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 20, 2024 11:25 PM

बहादुरपुर. बरुआरा पंचायत के गोढ़िया महादलित टोल निवासी विन्देश्वर सदा के 29 वर्षीय पुत्र राजेश सदा की मौत करेंट लगने से हो गयी. खबर फैलते ही वहां लोगों की भीड़ जमा हो गयी. इसकी सूचना फेकला थाना को दी गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. बताया जाता है कि राजेश रविवार की सुबह अपने घर की साफ-सफाई कर रहा था. इसी दौरान करेंट लगने से उसकी मौत हो गयी. बताया जाता है कि राजेश गरीब परिवार का है. अपने पीछे पत्नी, माता-पिता के साथ तीन छोटे-छोटे बच्चों को छोड़ गया है. उसकी मौत से परिवार पर दु:ख का पहाड़ टूट पड़ा है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मुखिया प्रतिनिधि गुड्डू कुमार ने कबीर अंत्येष्टि योजना से तीन हजार रुपये परिजन को दिया. बताया कि बिजली विभाग से मिलने वाले लाभ के लिए आवेदन किया जाएगा. इधर, फेकला थानाध्यक्ष पूजा कुमारी ने बताया कि करेंट लगने से राजेश की मौत हुई है. शव पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया गया है. परिजनों की ओर से आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version