युवक को बदमाशों ने मारकर किया अधमरा, धारदार हथियार से किया गया हमला
घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के आसी निवासी रामरूप महतो के 27 वर्षीय पुत्र मुकेश महतो को बदमाशों ने मार पीटकर अधमरा कर दिया
गौड़ाबौराम. घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के आसी निवासी रामरूप महतो के 27 वर्षीय पुत्र मुकेश महतो को बदमाशों ने मार पीटकर अधमरा कर दिया. जख्मी के भाई महेंद्र महतो ने बताया कि मुकेश मोतीपुर गांव से किसी निमंत्रण से लौट रहा था. इस दौरान रास्ते में ही पहचान के मुकेश यादव ने रात में बोरवा गांव में रूकने को कहा. वहीं पर किसी बात को लेकर हुए आपसी विवाद में मुकेश यादव ने भाई पर हमला कर दिया. इस तरह मारा गया कि कई अंग टूट गये. उंगलियों से नाखून उखड़ गया. किसी धारदार हथियार से सिर पर वार कर बुरी तरह से घायल कर दिया. उसके अचेत हो जाने पर मरा समझकर गांव के रुचिघाट पुल के पास ले जाया गया. जबतक उसे ठिकाना लगाया जाता, सड़क से किसी बाइक सवार व्यक्ति को आता देख सभी अपराधी फरार हो गये. इधर, घनश्यामपुर थाना प्रभारी अजित कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. किसी तरह का आवेदन थाना में नहीं दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है