पाीन से भरे गड्ढे में उपलाती मिली युवक की लाश, शिनाख्त नहीं

मब्बी थाना क्षेत्र के केतुका चौर में खिरोई नदी के किनारे रविवार की शाम एक अज्ञात युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 11:47 PM
an image

सदर.

मब्बी थाना क्षेत्र के केतुका चौर में खिरोई नदी के किनारे रविवार की शाम एक अज्ञात युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. लाश पानी से भरे एक गड्ढे में तैरती हुई मिली. पुलिस ने प्रारंभिक जांच में बताया कि शव करीब चार से पांच दिन पुराना प्रतीत होता है. युवक के शरीर पर कई जगह कटे हुए निशान भी पाए गए हैं, जो किसी संघर्ष या अप्रिय घटना की ओर इशारा करता है. घटना की सूचना मिलते ही मब्बी थानाध्यक्ष दीपक कुमार मौके पर पहुंचे. स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से शव को गड्ढे से बाहर निकाला. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा जाएगा, ताकि मौत के कारणों का पता लगाया जा सके. फिलहाल पुलिस मृतक की पहचान व घटना के पीछे की वजहों की जांच में जुटी है. इस घटना ने इलाके के लोगों में भय का माहौल पैदा कर दिया है.

बच्चे का शव गांव पहुंचते ही परिजनों का फूट पड़ा चीत्कार

गौड़ाबौराम.

बड़गांव थाना क्षेत्र के चतरा पूर्वी गांव में शनिवार को डूबने से मृत बच्चा जय कुमार का शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया. लोगों की भीड़ जमा हाे गयी. मृतक की मां रेखा देवी मझले पुत्र के शव को देख दहाड़ें मार-मारकर रो रही थी. पुत्र को वापस बुला रही थी. रोते-रोते वह बेहोश हो जाती थी. वहीं पिता संजय मुखिया घर के एक कोने में बैठकर रो रहे थे. दादी बदमिया देवी एक ही रट लगा रही थी कि मुझे अब कौन कहेगा दादी. मृतक के भाई, नानी, बुआ, मामा, मामी, चाचा, चाची सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. विदित हो कि शौच के दौरान पांव फिसल जाने से जय कुमार बाढ़ के पानी से भरे गड्ढे में चले गये, जिससे डूबने से उसकी मौत हो गयी थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया था. पोस्टमार्टम के बाद उसका शव गांव लाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version