14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद में सगे छोटे भाई की खंती व टेंगारी से वारकर कर दी हत्या

करकौली गांव में गुरुवार को एक युवक ने अपने ही सगे छोटे भाई की खंती व टेंगारी से वारकर हत्या कर दी.

गौड़ाबौराम. घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के करकौली गांव में गुरुवार को एक युवक ने अपने ही सगे छोटे भाई की खंती व टेंगारी से वारकर हत्या कर दी. शव को पानी लगे धान के खेत में फेंक दिया. मृतक युवक की पहचान स्व. नथुनी साहु के 45 वर्षीय पुत्र शिव साहु के रूप में हुई है. बताया जाता है कि जमीनी विवाद व आपसी रंजिश को लेकर युवक की हत्या की गयी है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया. मृतक की मां विमला देवी ने बताया कि छोटा पुत्र गांव में ही सड़क से स्कूल की ओर काम से जा रहा था, इसी दौरान बड़े पुत्र रामबाबू साहु, उसका पुत्र गोविंद साहु, दामाद शिव शंकर साहु, मझला बेटा दिलीप साहु व अन्य दो पुत्र फूलबाबू साहु व लालबाबू साहु ने मिलकर खंती एवं टेंगाड़ी से वारकर उसकी हत्या कर दी. शव को सड़क किनारे धान के खेत में फेंककर फरार हो गया. ज्ञात हो कि डेढ़ वर्ष पूर्व शिव साहु ने अपने मझले भाई के बड़े पुत्र राजेश साहु पर धारदार हथियार से वारकर हत्या कर दी थी. हत्या के आरोप में शिव व उसकी पत्नी सुधा देवी समेत दो पुत्र सुभाष साहु एवं प्रकाश साहु सजा काट रहा था. सभी छह माह जेल में रहे. एक वर्ष पूर्व सभी गांव आये थे. जेल से गांव आए एक वर्ष के दौरान बीच-बीच में कई बार दोनों के बीच मारपीट भी हुई थी. इधर एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी ने बताया कि हत्या के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है. मामले में मृतक के बड़े भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें