बेनीपुर.धरौड़ा-दरभंगा मुख्य मार्ग में माधोपुर के निकट सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान माधोपुर निवासी रामबाबू लाल देव के 25 वर्षीय नाती राजीव लाल देव के रूप में की गयी. स्थानीय लोगों के अनुसार गुरुवार की देर शाम राजीव बहेड़ी थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव अपने ससुराल जा रहा था, इसी बीच माधोपुर के निकट विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे अज्ञात वाहन ने उसकी अपाची बाइक में ठोकर मार दी. इस दुर्घटना में राजीव की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना मृतक के घर व ससुरालवालों को दी. राजीव की मौत की खबर मिलते ही गांव समेत ससुराल में कोहराम मच गया. नव विवाहिता पत्नी आरती देवी व परिजनों के चीत्कार से गांव दहल उठा. परिजनों के अनुसार राजीव की शादी गत 11 मार्च को पकड़ी गांव आरती से हुई थी. वह पत्नी से मिलने ससुराल जा रहा था. राजीव के पिता की मौत पूर्व में ही हो चुकी है. पिता की मौत के बाद विधवा मां दोनों भाई को लेकर मायके में ही रहकर जीवन-यापन कर रही थी. पति की मौत के गम को भुला भी नहीं सकी थी कि अचानक पुत्र की मौत की सूचना ने उन्हें एक बार फिर झकझोर कर रख दिया है. इधर पति के आने की प्रतीक्षा में बैठी नवविवाहिता पत्नी मौत की सूचना मिलते ही अचेत हो गयी. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची बहेड़ा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया.
ससुराल जाने के क्रम में माधोपुर के युवक की मौत
बेनीपुर.धरौड़ा-दरभंगा मुख्य मार्ग में माधोपुर के निकट सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement