दरभंगा
. कामेश्वर सिंह धार्मिक न्यास ट्रस्ट के कर्मियों पर बांस से हमला व फायरिंग करने वाले कटिहार जिले के मनिहारी गांव निवासी वृहस्पति यादव का इलाज के दौरान डीएमसीएच में मौत हो गयी. गुरुवार की दोपहर विश्विद्यालय थाना क्षेत्र के रामबाग किला के भीतर ट्रस्ट कार्यालय में घुसकर उसने कर्मियों की बांस से पिटाई के बाद देशी मस्कट से करीब दस राउंड फायरिंग की थी. इससे आक्रोशित लोगों ने पकड़ कर उसकी जमकर पिटाई कर दी थी. पिटाई से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. पुलिस ने इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया था. घटना के बाद पुलिस ने आरोपित के झोले से 42 गोली, एक देशी मस्कट व चाकू जब्त किया था. पुलिस मनिहारी थाना से संपर्क कर आरोपित के विषय में जानकारी इकट्ठा करने में जुटी है. इसी बीच इलाज के दौरान कल देर रात उसकी डीएमसीएच में मौत हो गयी.ट्रस्ट से जमीन का कागज नहीं मिलने से परेशान था वृहस्पति यादव
जानकारी के अनुसार, उसका जमीन संबंधित विवाद चल रहा है. जमीन से संबंधित कागजात लेने के लिये वह ट्रस्ट कार्यालय के संपर्क में था. बताया जाता है कि कार्यालय के कर्मी उसे कागजात उपलब्ध नहीं करा रहे थे. इस वजह से वह परेशान था. समाचार प्रेषण तक शव डीएमसीएच में ही है. शाम तक परिजन दरभंगा नहीं पहुंचे थे.
चाकू लगने से घायल युवक को गंभीर स्थिति में डीएमसीएच में कराया गया भर्ती
दरभंगा.
चाकू लगने से जख्मी एक युवक को गंभीर स्थिति में डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. उसे एकमी के पास मारकर जख्मी किया गया है. उसके शरीर के चार जगह पर चाकू से प्रहार किया गया है. जख्मी युवक अपना नाम सूरज व सिनुआरा का निवासी बता रहा है. उसका कहना है कि छह युवकों ने उसपर हमला किया है. वह ऑटो से आ रहा था. इसी दौरान छह युवकों ने उसे घेर लिया. तीन थलवारा व तीन बरहेता का युवक था. उसका कहना है कि लगभग दो माह पूर्व एक युवक के साथ कोचिंग में पढ़ने के दौरान उसका विवाद हुआ था. उसके सहयोगियों ने ही हमला किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है