Darbhanga News: ससुराल जा रहे युवक की बाइक रेलिंग से टकरायी, मौत

Darbhanga News:गोलमा और सपही गांव के बीच बाइक से ससुराल जा रहे युवक के बाइक की सड़क किनारे रेलिंग से जबरदस्त टक्कर हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 10:36 PM

Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान पूर्वी. कुशेश्वरस्थान फुलतोड़ा मार्ग में तिलकेश्वर थाना क्षेत्र के गोलमा और सपही गांव के बीच बाइक से ससुराल जा रहे युवक के बाइक की सड़क किनारे रेलिंग से जबरदस्त टक्कर हो गयी. इस घटना में बाइक सवार युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक की पहचान बेगूसराय जिला के बखरी थाना अंतर्गत सलौना नगर परिषद के वार्ड पांच निवासी आनंदी राय के 32 वर्षीय पुत्र प्रह्लाद राय के रूप में की गयी है. घटना की सूचना पर पहुंची तिलकेश्वर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. जानकारी के अनुसार प्रह्लाद राय बाइक से प्रखंड के उजुआ गांव अपनी ससुराल जा रहा था, इसी दौरान तेज रफ्तार में गोलमा और सपही गांव के बीच बाइक के संतुलन बिगड़ जाने से सड़क किनारे लगी रेलिंग में जोरदार टक्कर हो गयी. इससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.

परिजनों में मचा कोहराम

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अंकित चौधरी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और युवक को मृत अवस्था में देख कर शव को थाना लाये. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई है. परिजनों को आने के बाद उन लोगों ने शव को पोस्टमार्टम नहीं कराने के आग्रह पर पंचनामा बनाकर स्वजनों को शव सौंप दिया गया. इधर घटना की सूचना मृतक के घर एवं ससुराल वालों को मिलते ही दोनों जगह कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी अभियंका देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. मृतक के ससुराल उजुआ निवासी गणेश राय ने बताया कि परिवार में शादी समारोह में शामिल होने के लिए युवक की पत्नी महीना भर पहले मायके आई थी और इन दिनों वह उजुआ में ही थी. उन्होंने बताया कि पत्नी को बिदागरी कराने के लिए ससुराल आ रहा था कि सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई. सलौना निवासी रुपेश राय ने बताया कि मृतक युवक तीन भाई और एक बहन में दूसरे स्थान पर था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version