युवक को चाकू से वार कर किया जख्मी, पांच हजार नकद छीनकर निकल गये
तीन लोगों ने बाइक सवार सीताराम यादव के पुत्र गोविंद कुमार को रोककर नशे की गोली खाने का दबाब बनाया.
कमतौल. भरबाड़ा-कमतौल पथ पर खिरोई नदी पुल से पीछे पुलिया के निकट सोमवार की रात तीन लोगों ने बाइक सवार सीताराम यादव के पुत्र गोविंद कुमार को रोककर नशे की गोली खाने का दबाब बनाया. मना करने पर गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा. इस क्रम में चाकू से छह बार वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. शर्ट की जेब से पांच हजार नकद छीनकर खेत के रास्ते गांव की ओर चला गया. सूचना मिलने पर पुलिस व परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. जख्मी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल ले गए. मामले में पीड़ित ने सोतिया निवासी दिलीप साह, सूरज यादव, गोविंद कुमार ठाकुर पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया है कि बसैठा से घर लौट रहे थे. रात करीब आठ बजे पुलिया के निकट नामजदों ने घटना को अंजाम दिया. मामले की छानबीन पुअनि अभिलाषा कुमारी कर रही हैं. बिजली तार के संपर्क में आने से 10 वर्षीय मासूम जख्मी जाले. गररी पंचायत के वार्ड सात राघोपुर निवासी सुधीर कुमार का 10 वर्षीय पुत्र सूर्य कुमार बिजली तार के संपर्क में आने से जख्मी हो गया. परिजनों ने उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया, जहां मौके पर तैनात डॉ तरुण कुमार शर्मा द्वारा उसका इलाज किया जा रहा था. डॉ शर्मा ने बताया कि वह खतरे से बाहर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है