मुर्गा फार्म पर बदमाशों ने युवक को मारपीट कर किया लहूलुहान, ग्रामीणों ने छीन ली पिस्टल व बाइक

बाइक से पहुंचे बदमाशों ने फार्म संचालक 40 वर्षीय आजाद नद्दाफ पर जानलेवा हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2024 10:24 PM

सिंहवाड़ा. जलवार पंचायत के कमरौली में मुर्गा फार्म पर शराब पार्टी के बाद पल्सर बाइक से पहुंचे बदमाशों ने फार्म संचालक 40 वर्षीय आजाद नद्दाफ पर जानलेवा हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया. वहीं ग्रामीणों ने बदमाशों के पास से लाल रंग की बिना नंबर प्लेट की पल्सर बाइक, एक देसी पिस्टल, यूएसए निर्मित मैग्जीन व तीन कारतूस बरामद कर पुलिस के हवाले कर दिया है. इधर घटना के बाद आरोपित बदमाश कमरौली निवासी भरत कामति के पुत्र मोहन कामति, अरुण कामति के पुत्र पिंकू कामति व भराठी पंचायत के कुमरपट्टी भरवाड़ा टोल निवासी गनौर सहनी के पुत्र संजय सहनी, रामा सहनी के पुत्र लोहा सहनी वहां से भागने में सफल हो गया. इस मामले को लेकर मुर्गा फार्म के संचालक सह वार्ड सदस्य उस्मान नद्दाफ के जख्मी पुत्र आजाद नद्दाफ के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में बताया है कि 25 जून को लगभग तीन बजे उसने अपने मित्र श्रवण कामति के साथ मुर्गा फार्म पर बैठकर शराब का सेवन किया. चार बजे मित्र के जाने के बाद अकेले फार्म पर था. इस बीच रात के नौ बजे काला व लाल रंग की बिना नंबर बजाज पल्सर बाइक से मोहन कामति व पिंकू कामति ने जान मारने की नियत से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया. भागने का प्रयास करने के दौरान बाइक पकड़ कर लिया, जिसे वह छोड़कर भाग निकला. इसके बाद रात के लगभग 10 बजे कुमरपट्टी भरवाड़ा टोल निवासी संजय सहनी व लोहा सहनी बाइक से आ धमके. संजय सहनी ने मेरे उपर पिस्टल तान दिया व कहा कि पल्सर बाइक मुक्त कर दो, नहीं तो अभी गोली मार देंगे. मैंने परिजनों के सहयोग से संजय सहनी के हाथ से पिस्टल छीनकर कब्जा में कर लिया. साथ ही संजय सहनी को अपने घर में बंद कर दिया. पुलिस को घटना की जानकारी देने लगा. इसी बीच कुमरपट्टी के विजय सहनी व नाथुन सहनी कुछ लोगों के साथ हथियार व भाला से लैस होकर घर पर आकर पथराव व मारपीट करने लगे. हमलोग भय से घर के अंदर चले गये. उनलोगों ने मेरे बहनोई मो. राजा के साथ मारपीट की. उनके सिर पर गंभीर जख्म है. इसके बाद कमरे में बंद संजय सहनी को मुक्त कराने के बाद सभी लोग वहां से चले गए. पुलिस प्रशासन ने सभी घायल को सिंहवाड़ा अस्पताल में भर्ती कराया है. उनके पिता उस्मान नद्दाफ ने संजय सहनी के पास से बरामद एक देसी पिस्टल, एक मैग्जीन, तीन जिंदा कारतूस व पल्सर बाइक थानाध्यक्ष के समक्ष सुपुर्द कर दिया. इस संबंध में कांड के अनुसंधानक प्रशिक्षु दारोगा संजीव कुमार ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. सदर एसडीपीओ-टू ज्योति कुमारी ने घटना स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश थानाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी को दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version