Darbhanga News: युवक से पैसे की उगाही मामले में टेक्निकल टीम के खिलाफ जांच टीम गठित

Darbhanga News:टेक्निकल टीम के कर्मियों के द्वारा रुपये लेकर एक युवक छुड़वाने के मामले को एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने इस मामले की जांच की जिम्मेवारी टेक्निकल सेल के प्रभारी को दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 19, 2024 10:13 PM
an image

Darbhanga News: बहादुरपुर. टेक्निकल टीम के कर्मियों के द्वारा रुपये लेकर एक युवक छुड़वाने के मामले को एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने इस मामले की जांच की जिम्मेवारी टेक्निकल सेल के प्रभारी को दी है. अब लोगों की नजर जांच रिपोर्ट पर टिक गयी है. बता दें कि 17 अक्तूबर को थाना क्षेत्र के गोविंदपुर निवासी गोविंद कुमार को शराब तस्करी के शक पर टेक्निकल टीम के सिपाही ने पकड़ लिया, लेकिन उस युवक के पास कुछ बरामद नहीं हुआ. इसके बाद उसे बाइक पर बैठाकर सुनसान गाछी में ले जाया गया. वहां सिपाहियों के द्वारा छोड़ने के नाम पर दो लाख रुपये की मांग की गई. हालांकि युवक ने पैसे देने से इंकार कर दिया. यह बात जब गांव के लोगों को पता चली तो लोगों ने टेक्निकल टीम के पुलिस से संपर्क किया. कहा कि अगर इसके पास से कुछ बरामद नहीं हुआ है तो इन्हें छोड़ने की बात कही. टेक्निकल टीम के सिपाही ने गोविंद को बहादुरपुर थाना के हवाले कर दिया. उसके बाद फिर से टेक्निकल टीम के सिपाहियों के द्वारा गोविंद के परिजनों से गोविंद को छुड़ाने के नाम पर रुपये की मांग की गयी. अंत में गोविंद के परिजनों ने टेक्निकल टीम के सिपाहियों को एक लाख रुपये दिये. एसएसपी रेड्डी ने बताया कि इस मामले को लेकर टेक्निकल सेल के प्रभारी को जांच करने का निर्देश दिया गया है. जांच में अगर रुपया लेने की बात सामने आती है, तो दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version