Darbhanga News: दरभंगा. जिले के अनपढ़ बच्चे तथा युवाओं को शिक्षित किया जायेगा. इसके लिए एसएसए राज्य परियोजना निदेशक योगेंद्र सिंह ने डीइओ एवं एसएसए डीपीओ को टास्क दिया है. डीइओ समर बहादुर सिंह ने बताया कि मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत 06 से 14 एवं 15 से 19 आयुवर्ग के विद्यालय से बाहर के बच्चों एवं युवाओं को चिह्नित करने के लिए डोर टू डोर सर्वेक्षण किया जाना है. सर्वेक्षण का कार्य 30 नवंबर से 07 दिसंबर के बीच होगा. सर्वेक्षण से प्राप्त डाटा की संपुष्टि आमसभा के माध्यम से 09 से 12 दिसंबर के बीच होगी. 06 से 14 आयु वर्ग के किशोर एवं 15 से 19 आयु वर्ग के युवा के पूर्व ज्ञान की जांच एवं नामांकन 13 से 18 दिसंबर के बीच होगा. बताया कि 06 से 14 आयु वर्ग के किशोर को उम्र सापेक्ष वर्ग में नामांकन कराना है. इन्हें उपचारात्मक शिक्षा प्रदान करनी है. जबकि 15 से 19 आयु वर्ग के वैसे युवाओं को चिह्नित करना है, जो विभिन्न कारणों से दसवीं एवं बारहवीं की शिक्षा पूरी नहीं कर सके हैं. वैसे को आवश्यकता अनुसार दूरस्थ शिक्षा की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इसकी तैयारी जिले में चल रही है.
जिला, प्रखंड एवं विद्यालय स्तर पर कोर कमेटी का गठन
डीइओ ने बताया कि विद्यालय से बाहर के बच्चों के डोर टू डोर सर्वेक्षण के लिए जिला, प्रखंड एवं विद्यालय स्तर पर कोर कमेटी का गठन कर लिया गया है. जिला स्तरीय कोर कमेटी में एसएसए डीपीओ रवि कुमार, माध्यमिक शिक्षा एवं साक्षरता डीपीओ नवीन कुमार ठाकुर, बीशिप लक्ष्मण पासवान एवं एमआइएस प्रशांत कुमार शामिल हैं.जिला स्तर पर दिया गया प्रशिक्षण
बताया कि जिला समन्वयकों को सर्वेक्षण से संबंधित कार्य के लिए राज्य स्तर पर प्रशिक्षण दिया जा चुका है. प्रखंड स्तर पर विशेषज्ञता से संबंधित प्रशिक्षण जिला स्तर पर शनिवार को दिया गया. 25 से 27 नवंबर तक संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक को भी प्रखंड स्तर पर प्रशिक्षण दिया जायेगा. एसएसए डीपीओ रवि कुमार ने बताया कि हेल्प डेस्क के माध्यम से आंकड़ों का संग्रहण 28 से 29 नवंबर तक कर लिया जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है