छेड़खानी का विरोध करने पर युवती को पीटा, कांड अंकित
सिमरी थाना क्षेत्र के एक गांव में छेड़खानी का विरोध करने पर युवती के साथ हुई मारपीट को लेकर पीड़िता ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.
सिंहवाड़ा. सिमरी थाना क्षेत्र के एक गांव में छेड़खानी का विरोध करने पर युवती के साथ हुई मारपीट को लेकर पीड़िता ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें सिमरी धुरकरा टोल के जेइ यादव के पुत्र संजय यादव, मंजू देवी, नीतीश कुमार, सचिन कुमार, सुशील यादव, शंकर यादव, रीता देवी व रामू यादव को नामजद किया है. बताया है कि संजय यादव दो वर्ष से उसका पीछा कर छेड़खानी करता था. इसका विरोध करने पर आरोपित अश्लील फोटो सोशल साइट पर वायरल करने की धमकी देता था. धमकी से डरकर घरवालों को नहीं बता रही थी. इधर 17 अप्रैल की रात युवती अपनी सहेली को घर छोड़ने जा रही थी, इसी बीच संजय अपने मित्र गोविंद के साथ पीछा कर गंदी बातें करने लगा. विरोध करने पर दोनों ने मारपीट की. युवती ने घटना की जानकारी अपनी मां को दी, लेकिन उसकी मां आरोपित के खिलाफ कुछ नहीं बोल पायी. परिजनों को डर था कि कुछ कहने पर आरोपित लड़की के फोटो को अश्लील बनाकर वायरल कर देगा. इसी बीच 21 अप्रैल को आरोपित की मां युवती के घर आकर गाली-गलौज करने लगी. इसी बीच अन्य आरोपित भी वहां जुट गये. मारपीट की. सूचना पर घटनास्थल पहुंची सिमरी पुलिस को भी आरोपितों ने धमकी दी. विवाद के बीच किसी तरह लोग वहां से हटे. थानाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.