PHOTOS: पटना में जय श्री राम के जयकारे के बीच हुआ रावण का दहन, सीएम और राज्यपाल ने उतारी आरती
पटना के गांधी मैदान में दशहरा कमिटी ट्रस्ट द्वारा आयोजित रावण वध के कार्यक्रम का उद्घाटन सीएम व राज्यपाल ने किया. इसके बाद लंका दहन और रावण वध हुआ. इस दौरान पूरा गांधी मैदान जय श्री राम के जयकारे से गुंजायमान रहा.
पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व विजयदशमी के अवसर पर रामलीला महोत्सव एवं रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
रावण वध के इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्जवलित कर राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया.
श्री श्री दशहरा कमिटी ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस रावण दहन कार्यक्रम में सबसे पहले आयोजकों द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्वागत स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने गुब्बारा उड़ाकर राज्य में शांति एवं सौहार्द्र कायम रखने का संदेश दिया.
यहां मुख्यमंत्री ने श्रीराम एवं श्री लक्ष्मण के स्वरूप को तिलक लगाकर उनकी आरती की. इसके बाद कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत हुई. सबसे पहले लंका दहन किया गया और फिर बारी-बारी से बुराई के प्रतीक कुंभकरण, मेघनाद एवं रावण का पुतला दहन किया गया .
रावण का पुतला जलते ही पटना और आसपास से आए लोगों ने जय श्री राम का नारा लगाया. लोगों की भीड़ इतनी थी की पूरा इलाका जय श्री राम के नाम से गूंज उठा.
रावण दहन से पहले शोभा यात्रा पटना के विभिन्न मार्गों से होते हुए गांधी मैदान पहुंची. यहां लोगों ने जयकारा लगाते हुए उनका भव्य स्वागत किया.
रावण वध के इस कार्यक्रम में लोगों की अनुमानित भीड़ को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से व्यापक इंतजाम किए गए थे. हर गेट पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की गई थी. साथ ही सीसीटीवी से भी निगरानी की जा रही थी.
इस कार्यक्रम में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेजप्रताप यादव व अन्य नेताओं सहित श्री श्री दशहरा कमिटी ट्रस्ट के सदस्यगण एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे.
Also Read: पटना में धू-धू कर जला बुराई के प्रतीक रावण का पुतला, जय श्रीराम के नारों से गूंजा गांधी मैदान