पटना. बिहार में पिछले दो दिनों में करीब दर्जन भर सड़क हादसों में कई लोगों की जानें जा चुकी है. शुक्रवार को भी कई शहरों में सड़क हादसों में कई लोगों की मौत होने की सूचना है. सारण और गोपालगंज में भी दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. मरनेवाले सभी छात्र थे. पुलिस दोनों मामले की छानबीन कर रही है.
छपरा से मिली जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जसिसती पोखरा से सामने सड़क हादसे में एक छात्र की मौत हो गई. प्रिंस (18) अपने परिवार का इकलौता पुत्र था. प्रिंस वर्ग 11 का छात्र था. 7 महीने पूर्व प्रिंस की बड़ी बहन की भी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. प्रिंस अपने दोस्त विक्की को इंटरमीडिएट का एग्जाम दिलाकर छपरा से गड़ख पाने गांव जा रहा था, तभी जसोसती पोखरा के पास अनियंत्रित ट्रक से टक्कर हो गई. इसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. वहां से बेहतर इलाज के लिए पटना ले जाने के क्रम में प्रिंस की मौत हो गयी.
इसी प्रकार गोपालगंज में बेलगाम ट्रक ने एक बाइक सवार को रौंद दिया. इस हादसे में बाइक सवार दो इंटर के परीक्षार्थी घायल हो गये. जिसमें एक की इलाज के दौरान मौत हो गयी, जबकि दूसरे की स्थिति नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. हादसा गोपालपुर थाना क्षेत्र के बोकवा पुल के पास की है. वहां एक अनियंत्रित ट्रक के धक्के से बाइक सवार बुरी तरह जख्मी हो गया.
स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल इलाज के लिए दोनों युवकों को कुचायकोट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया, जहां दोनों को स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. लेकिन सदर अस्पताल पहुंचते की प्रभु गोंड का पुत्र 22 वर्षीय आशू कुमार ने दम तोड़ दिया. जख्मी हरेराम पांडे का बेटा गोलू पांडे का इलाज चल रहा है.