Bihar News: अधूरी रह गयी ख्वाहिशें, कन्यादान से पहले ही पत्थरबाजी में घायल सब इंस्पेक्टर ने तोड़ा दम

27 जनवरी की रात दो लोगों को शमशेर नगर पीड़ी पर पकड़ने पहुंची पुलिस पर हमला हो गया. इसके बाद थानाध्यक्ष के साथ सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार पासवान, अन्य पुलिस पदाधिकारी व पुलिसकर्मी पहुंचे, तो उन पर भी हमला हुआ और जिंदगी व मौत से संघर्ष करते-करते आखिरकार वे जिंदगी की जंग हार गये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2022 7:21 PM
an image

औरंगाबाद के दाउदनगर में उपद्रवियों के हमले में मारे गये सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र पासवान अपने पीछे पत्नी, दो पुत्र, एक पुत्री समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं. परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, 16 फरवरी को ही उनकी बेटी की शादी है. नौ फरवरी को तिलक चढ़ाने जाना था. उनकी पुत्री की शादी दाउदनगर थाना क्षेत्र के ही रेपुरा गांव में तय हुई है. वर पक्ष का परिवार रोहतास जिले के बिक्रमगंज के आरा रोड में रहता है. शादी का कार्यक्रम घर से होना था, जिसके लिये बजाप्ता उन्होंने छुट्टी का आवेदन भी दिया था. फरवरी में उन्हें छुट्टी पर जाना था.

20 दिनों की छुट्टी हो गयी थी मंजूर

पुलिस सूत्रों के अनुसार, उनकी 20 दिनों की छुट्टी भी मंजूर हो गयी थी. इसके कारण उन्होंने शादी की तैयारियां भी शुरू कर दी थीं. बता दें कि 27 जनवरी की रात दो लोगों को शमशेर नगर पीड़ी पर पकड़ने पहुंची पुलिस पर हमला हो गया. इसके बाद थानाध्यक्ष के साथ सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार पासवान, अन्य पुलिस पदाधिकारी व पुलिसकर्मी पहुंचे, तो उन पर भी हमला हुआ और जिंदगी व मौत से संघर्ष करते-करते आखिरकार वे जिंदगी की जंग हार गये. पुलिस सूत्रों के अनुसार, पोस्टमार्टम के बाद उनके शव को औरंगाबाद पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि दी जायेगी.

16 आरोपित हो चुके हैं गिरफ्तार

घटना के संबंध में दाउदनगर थाना के सब इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह ने 16 नामजद और 50-55 अज्ञात आरोपितों के खिलाफ दाउदनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस ने 16 नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपितों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

Also Read: Bihar News: पटना में अपराधियों ने युवक को मारी गोली, आक्रोशित लोगों ने डेड बॉडी रखकर किया एनएच-30 जाम
निधन पर जताया शोक

उपद्रवियों के जानलेवा हमले में गंभीर रूप से घायल दाउदनगर थाना के सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार पासवान के इलाज के दौरान निधन पर लोजपा (रामविलास) के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ प्रकाश चंद्रा ने गहरा शोक जताया है. उन्होंने कहा कि भीड़ के इस कुकृत्य की वे भर्त्सना करते हैं. दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

भीड़ के कुकृत्य से दाउदनगर का नाम पूरे बिहार में खराब हुआ है. इसका ध्यान रखना रखा जाना चाहिए कि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलायी जाये. उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवार को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना ईश्वर की है.

Exit mobile version