Motihari: दरवाजे पर खड़ी थी बेटी की बारात, अज्ञात वाहन ने ली पिता की जान, बारातियों ने पेश किया मिसाल

Motihari: मोतिहारी जिले के चैता पंचायत के वार्ड नंबर 5 हसनाबाद निवासी मनोज शाह की मौत उस वक्त हुई जब वह अपनी बेटी के बारात का इंतजार कर रहे थे.

By Prashant Tiwari | December 4, 2024 6:30 PM

Motihari: अंदाजा लगाइए उस घर में उस वक्त क्या माहौल रहा होगा जब बेटी की बारात दरवाजे पर खड़ी हो और दुल्हन के पिता की मौत हो जाए. कलेजे को चीर देने वाली ये खबर बिहार के मोतिहारी जिले से आई है, जहां के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के चैता पंचायत में एक पिता अपने घर के दरवाजे पर बेटी के बारात का इंतजार कर रहा था. इस दौरान एक अज्ञात वाहन ने उसकी जान ले ली. ऐसे में बारातियों ने संवेदनशीलता, मानवीयता और सूझबूझ का परिचय देते हुए एक तरफ पिता के अर्थी उठाने की तैयारी शुरू की तो दूसरी तरफ दूल्हा-दुल्हन की शादी कराकर मिसाल कायम की. इतना ही नहीं इस दौरान बारातियों ने पानी भी नहीं पिया और दुल्हन को आगे की रस्म के लिए लेकर चले गए. 

एक तरफ उठी पिता की अर्थी, दूसरी तरफ पराई हुई बेटी

मोतिहारी जिले के चैता पंचायत के वार्ड नंबर 5 हसनाबाद निवासी मनोज शाह की मौत उस वक्त हुई जब वह अपनी बेटी के बारात का इंतजार कर रहे थे. शादी के घर में किसी काम से वह सामने हाईवे पर गए. इसी दौरान किसी अज्ञात गाड़ी ने उन्हें ठोकर मार दी. जिससे उनकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही लोगों में भगदड़ मच गई और आनन फानन में लोगों ने घायल को पकड़ीदयाल अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मनोज शाह की मौत के बाद लोग यह कर रहे थे कि शायद उनके नसीब में कन्यादान करना नहीं लिखा था.   

ग्रामीणों ने कराई शादी

दिल को झकझोर देने वाली इस घटना के बाद ग्रामीणों ने किसी तरह जल्दबाजी में लड़का-लड़की की शादी करवाई. वहीं, शादी के बाद बाराती बिना खाये पिये ही वापस चले गए. वहीं, मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष शकुंतला कुमारी ने बताया कि सड़क दुर्घटना में दुल्हन के पिता की मौके पर ही मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बहरहाल, इतना जरूर हुआ कि बारातियों ने मानवीयता और सूझबूझ का परिचय दिया और लड़की की शादी संपन्न कराकर मृत पिता की इच्छा जरूर पूरी कर दी.

इसे भी पढ़ें: Bihar: 244 करोड़ की लागत से रिडेवलप हो रहा ये रेलवे स्टेशन, लूक और सुविधाओं के मामले में एयरपोर्ट को देगा टक्कर

Next Article

Exit mobile version