15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में दिनदहाड़े डकैती, महिला को बंधक बना ले गये लाखों के गहने

राजधानी पटना में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. पटना में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि घर में दिनदहाड़े डकैती करने लगे है. घटना राजीव नगर थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर की है.

पटना. राजधानी पटना में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. पटना में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि घर में दिनदहाड़े डकैती करने लगे है. घटना राजीव नगर थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर की है. यहां रविवार को घर में घुसकर बदमाशों ने लाखों रुपये के सोने-चांदी के गहने लूटकर फरार हो गये. घटना के बाद मोहल्ले के लोगों में डर का माहौल है.

घटना के समय घर में अकेली थी महिला

घटना के संबंध में बताया जाता है कि मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव शिव कुमार झा के मकान में दूसरी तले पर रहने वाले अमन कुमार के घर में अपराधियों ने डाका डाला है. जयप्रकाश नगर रोड नंबर 4 की रहने वाली अंचला सिंह रविवार को अपने घर में अकेली थीं. उनके पति अमन कुमार किसी काम से घर से बाहर निकले थे. इसी दौरान 2 बेखौफ अपराधियों ने घर में घुसकर पिस्टल के बल पर उन्हें बंधक बना लिया. बदमाशों ने महिला का हाथ पैर बांधकर उसे बेड के नीचे डाल दिया और जमकर लूटपाट की.

पति के आने से पहले फरार हो चुके थे डकैत

बताया जाता है कि बदमाशों ने अलमीरा में रखे करीब ढाई लाख रुपए मूल्य के सोने और चांदी के गहने लेकर फरार हो गये. महिला का मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव पति जब वापस घर पहुंचे तो पत्नी की हालत देखकर उसके होश उड़ गये. घटना की जानकारी दिये जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. अपराधियों की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाल रही है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है. अब तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें