11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया विष्णुपद श्मशानघाट पर क्रिमिएशन मशीन में नहीं जलाये जा रहे शव, राख भी फेंका जा रहा नदी किनारे

गया विष्णुपद श्मशानघाट पर शवदाह होने से कुछ दूरी पर स्थित गयाजी डैम दिनभर धुंधला ही दिखता है. ठेकेदार की ओर से मशीन में शवदाह करने के लिए लोगों को प्रेरित करने के बजाय ठेकेदारी शुल्क बाहर में शवदाह करने वालों से वसूलने के प्रति अधिक ध्यान दिया जा रहा है.

गया. विष्णुपद श्मशानघाट में शवदाह के लिए नगर निगम की ओर से 10 क्रिमिएशन मशीनें लगायी गयीं. लेकिन, शुरू से ही यहां लोग शवदाह करने में कोई रुचि नहीं दिखायी. अब हालात है कि गयाजी डैम बनने के बाद नदी में पानी भरा है. किनारे पर कुछ बची जमीन में लोग शवदाह कर रहे हैं. नदी किनारे शवदाह होने से कुछ दूरी पर स्थित गयाजी डैम दिनभर धुंधला ही दिखता है. ठेकेदार की ओर से मशीन में शवदाह करने के लिए लोगों को प्रेरित करने के बजाय ठेकेदारी शुल्क बाहर में शवदाह करने वालों से वसूलने के प्रति अधिक ध्यान दिया जा रहा है. ताकि, टेंडर का पैसा वसूल हो सके.

विष्णुपद श्मशानघाट में खुले में शवदाह गयाजी डैम को कर रहा धुंधला

श्मशानघाट में किसी को प्रदूषण फैलने की चिंता नहीं दिखती है. लोगों की शिकायत है कि ठेकेदार की ओर से बाहर शव जलाने वालों से भी 500 रुपये वसूले जा रहे हैं. क्रिमिएशन मशीन लगाने व आसपास को विकसित करने में निगम से करीब छह करोड़ रुपये खर्च किये गये. सिर्फ यह सब प्रदूषण रहित शवदाह के लिए किया गया. लेकिन, इसका फायदा किसी को नहीं मिल रहा है. लोगों को अब तक विश्वास नहीं हो पा रहा कि मशीन से शवदाह कम समय में हो जायेगा.

पैसा वसूली को लेकर हुआ है विवाद

श्मशानघाट के पास निगम की ओर से योजना पूरा करने के बाद गिने-चुने ही शवदाह मशीन से हो सके हैं. तरह-तरह की अफवाह यहां उड़ायी गयी. मशीन में लाश न जला कर बाहर में शवदाह करनेवालों से भी पैसा वसूला जा रहा था. इसको लेकर भी विवाद शुरू हो गया. निगम अधिकारी ने इसमें पहल भी की. पोस्टर तक बाहर में हटाये गये. लेकिन, स्थिति नहीं सुधरी.

Also Read: बिहार में घने कोहरे के साथ बढ़ी कनकनी, इन जिलों में कोल्ड डे की स्थिति, जानें मौसम का हाल
जानें क्या बोले नगर आयुक्त

नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा ने कहा कि श्मशानघाट में बहार शवदाह करनेवालों से पैसा वसूली को साफ तौर पर मना कर दिया गया है. एग्रीमेंट के वक्त ही कुछ अधिक शब्द पेपर में लिखे गये हैं. अगली बोर्ड गठन होने के बाद इस मामले पर विचार किया जायेगा. पैसा वसूली को लेकर आगे शिकायत मिलती है, तो कानूनी कार्रवाई की जायेगी. लोगों को भी प्रदूषण रहित शवदाह के लिए आगे आना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें