17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: जमुई के जंगल में मिला दो युवकों का शव, शराब कारोबार में लिप्त थे दोनों, जांच में जुटी पुलिस

जमुई के जंगल में खून से सना दो युवकों का शव बरामद किया गया है. दोनों युवकों की बेहरमी से हत्या की गयी है. घटना चकाई थाना क्षेत्र के सिमराधाव गांव के पास स्थित कर्मचातार जंगल की है. बड़ी संख्या में लोग घटना स्थल पर पहुंच गये.

जमुई. जमुई के जंगल में खून से सना दो युवकों का शव बरामद किया गया है. दोनों युवकों की बेहरमी से हत्या की गयी है. घटना चकाई थाना क्षेत्र के सिमराधाव गांव के पास स्थित कर्मचातार जंगल की है. जंगल में एक साथ दो युवकों के शव मिलने की जानकारी जैसे ही आसपास के लोगों को लगी, बड़ी संख्या में लोग घटना स्थल पर पहुंच गये. लोगों ने पुलिस को वारदात की जानकारी दी. पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. अब तक हत्या के पीछे के कारणों का पता नहीं चला है.

हत्या के कारणों का पता नहीं

पुलिस ने स्थानीय मीडिया को बताया कि ग्रामीणों द्वारा घटना की उन्हें जानकारी दी गयी. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस के अनुसार दोनों मृतकों की पहचान चरकापत्थर के रहनेवाले नावा भुल्ला और मकरकेन थाना क्षेत्र के चरकापत्थर के रहने वाले रामकिशोर यादव रूप में हुई है. पुलिस मामले के छानबीन में जुट गयी है. अब तक इस मामले में किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस मामले में खुलासा कर गुनहगारों को सलाखों के पीछे भेजा जायेगा.

अवैध शराब का करते थे कारोबार

स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि दोनों शराब के अवैध कारोबार में लिप्त थे. दोनों युवकों के सिर पर पत्थर से वार कर बेरहमी से हत्या की गई है. किस कारण से दोनों की हत्या की गयी है फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन हत्या के पीछे शराब का अवैध करोबार एक कारण हो सकता है. उधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है, परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने जल्द ही मामले का खुलासा कर लेने का भरोसा दिलाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें