VIDEO: बिहार में तेज धार में बह गया अधजला शव व डीजे, अगले दिन झाड़ी में फंसा मिला शव तो हुआ दाह-संस्कार

बिहार के नवादा में जब एक बुजुर्ग के शव को लोग जलाने नदी किनारे गये तो अचानक नदी में उफान आने से अधजला शव नदी की तेज धार में बह गया. लोग साथ में जो ट्रैक्टर और डीजे लेकर गये थे वो भी बह गया. जो अगले दिन खोजबीन में मिला.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2022 9:47 AM

Bihar Viral Video: बिहार के नवादा में एक चौंकाने वाली घटना घटी जब गांव के एक बुजुर्ग का शव जलाया जा रहा था. लेकिन दाह संस्कार के दौरान अचानक नदी में ऊफान आया और अधजला शव पानी में बह गया. अंतिम संस्कार के लिए मृतक के परिजन डीजे लेकर भी आए थे और वो डीजे भी तेज धार में बह गया. पानी का बहाव जब कम हुआ तो कुछ दूरी पर डीजे बॉक्स, ट्रैक्टर और शव मिला. वापस दाह संस्कार किया गया.

जलती चिता को बहाकर ले गयी नदी

नवादा के रजौली प्रखंड से लगे सीमावर्ती पहाड़ों व झारखंड के कोडरमा जिले के पहाड़ों व जंगलों से उत्पन्न धनार्जय नदी के पानी की धार अचानक काफी भयावह हो जाती है. गुरुवार को भी ऐसा ही कुछ हुआ जब चितरकोली गांव में एक वृद्ध अर्जुन सिंह की मौत के बाद शव को दाह संस्कार के लिए परिजन लेकर आए. साथ में एक ट्रैक्टर और डीजे बॉक्स भी था. लेकिन अचानक नदी में ऊफान आ गया और जलते हुए चिता को पानी में बहाकर ले गया.

ट्रैक्टर और डीजे बॉक्स भी बहा, अगले दिन खोज के दौरान मिला

पानी की तेज धार में आधा जला शव, ट्रैक्टर और डीजे बॉक्स बह गया. शव जलाने गये लोग किसी तरह जान बचाकर भागे. शुक्रवार की सुबह जब पानी का बहाव कम हुआ तो खोजबीन शुरू हुई. कुछ ही दूरी पर लोगों को ट्रैक्टर और डीजे बॉक्स मिल गया. वहीं अधजला शव भी रजौली के पचंबा नदी के पास झाड़ियों में फंसा मिला.


Also Read: BPSC Exam: 68वीं और 69वीं बीपीएससी परीक्षा के लिए हो जाएं तैयार, एग्जाम डेट आया सामने, जानिये..
अगले दिन फिर हुआ दाह संस्कार

शव ढूंढते हुए गये परिजनों ने अधजले शव को अपने कब्जे में लिया और दाह संस्कार के लिए वापस चितरकोली लेकर आए. जिसके बाद फिर से उसी रीति रिवाज के तहत दाह संस्कार किया गया. बता दें कि रजौली से लगे सीमांत क्षेत्र के कोडरमा जिले के पहाड़ी इलाके में जब बारिश होती है तो धनार्जय नदी में उफान आता और बाढ़ की नौबत आ जाती है. आम जनों के लिए ये बड़ी मुसीबत बनी हुई है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version