Loading election data...

बांका में रेलवे ट्रैक के पास पेड़ से लटका मिला शव, मेला देखने घर से निकला 18 साल का शिवम

सदर थाना क्षेत्र के जगतपुर स्थित रेलवे ट्रैक के किनारे स्थित एक इमली के पेड़ से लटका हुआ युवक का शव बरामद हुआ है. संदिग्ध अवस्था में फंदे से लटके युवक के शव को पुलिस ने जब्त कर लिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2023 6:36 PM

बांका. सदर थाना क्षेत्र के जगतपुर स्थित रेलवे ट्रैक के किनारे स्थित एक इमली के पेड़ से लटका हुआ युवक का शव बरामद हुआ है. संदिग्ध अवस्था में फंदे से लटके युवक के शव को पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस का कहना है कि बांका शहर के विजयनगर मोहल्ले के नंदलाल उर्फ नंदू पोद्दार के पुत्र 18 वर्षीय शिवम कुमार का शव रविवार को लोगों ने पेड़ से लटका हुआ पाया. शव को पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. अब तक यह पता नहीं चला है कि यह हत्या है या आत्महत्या.

दुकान चलाता था शिवम 

बताया जाता है कि शिवम कुमार बांका सदर अस्पताल के नजदीक नाश्ते की दुकान चलाता था. शनिवार की रात्रि मृतक शिवम अपने घर से दो सौ रुपए लेकर चैत्र नवरात्रि के उपलक्ष्य में लगने वाले मेले में घूमने के लिए निकला था, लेकिन रविवार की सुबह पेड़ से उसका शव लटके मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर काफी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. जहां स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

परिजनों को हत्या की आशंका 

घटना के सम्बंध में परिजनों का कहना है कि शिवम अपने घर से दो सौ रुपए लेकर चैत्र नवरात्रि के उपलक्ष्य में लगने वाले मेले में घूमने के लिए निकला था. देर रात तक उसके नहीं लौटने पर परिजनों ने काफी खोजबीन भी की, लेकिन उसकी कोई जानकारी नहीं मिली. वहीं, रविवार की सुबह ट्रेन से बांका आ रहे कुछ लोगों की नजर पेड़ से लटके शव पर पड़ने की सूचना के बाद शव की पहचान शिवम के रूप में हुई. परिजन हत्या कर आत्महत्या का रूप देने को लेकर शव को पेड़ से लटकाने की आशंका जता रहे हैं.

जांच में जुटी पुलिस 

इस सम्बंध में टाउन थानाध्यक्ष शम्भू प्रसाद यादव ने बताया कि घटना की जानकारी होते ही एएसआई छोटू कुमार को दलबल के साथ भेजकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम में भेज दिया गया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, अब तक परिजनों ने भी किसी तरह की लिखित जानकारी थाने में नहीं दी है. हालांकि, पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन में जुट गई है.

Next Article

Exit mobile version