15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: जमुई में सड़क किनारे शव मिलने से फैली सनसनी, हत्या करके लाश फेंके जाने की आशंका

जमुई में एक शव मिलने से सनसनी फैली हुई है. सड़क किनारे लावारिश पड़े शव को देखकर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. शव की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. लेकिन जिस हालत में शव मिला है ऐसी आशंका जताई जा रही है कि हत्या करके शव फेंका गया है.

जमुई में बुधवार की अहले सुबह एक शव मिलने से सनसनी फैल गयी. गिद्धौर थाना क्षेत्र के संसारपुर गांव के निकट एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि हत्या के बाद शव को फेंका गया है. शरीर पर चाकू के हमले से हुए जख्म के निशान भी पाए गए.

ग्रामीणों की पड़ी नजर

घटना स्थल के आसपास के ग्रामीणों को जब सड़क किनारे एक व्यक्ति के शव के पड़े रहने की सूचना मिली, तो वहां ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. इधर शव के मिलने की सूचना स्थानीय ग्रामीणों द्वारा गिद्धौर पुलिस को दी गयी. ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष के निर्देश पर अवर निरीक्षक उमेश प्रसाद दल बल के साथ घटना पर पहुंचे और मामले की छानबीन में पुलिस जुट गयी.

Also Read: मनीष कश्यप से कैसा बर्ताव कर रही पुलिस? तमिलनाडु रवाना होने से पहले कैमरे के सामने दिया बयान..
शव के बारे में जानकारी जुटा रही पुलिस

वहीं संसारपुर गांव के पास मिले इस अज्ञात शव की शिनाख्त नही हो पायी है. आसपास के क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा शव के गले पर चाकू के निशान को देखकर ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि कहीं किसी अन्य जगह उक्त व्यक्ति की पहले हत्या की गयी होगी और बाद में शव को थाना क्षेत्र के संसारपुर गांव के निकट हाइवे के लाकर छोड़ दिया गया होगा.

बोले थानाध्यक्ष

समाचार लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नही हो पायी है. वहीं हाइवे किनारे अज्ञात व्यक्ति के शव मिलने के मामले पर थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने बताया कि मिले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है. पुलिस गंभीरता से तमाम बिंदुओं को संज्ञान में लेकर छानबीन कर रही है. युवक के शिनाख्त को लेकर प्रसाशनिक स्तर पर पुलिस की कवायद जारी है.

(जमुई से गुलशन कश्यप की रिपोर्ट)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें