कटिहार में पिछले दिनों एक मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा पुलिस ने किया था. अमदाबाद थाना क्षेत्र के चौकिया पहाड़पुर पंचायत के बदन टोला गांव में अवैध तरीके से ये मिनी गन फैक्ट्री संचालित की जा रही थी. मदाबाद पुलिस ने बीते सप्ताह इसका उद्भेदन किया था. बदन टोला में छापेमारी करके पुलिस ने दो देसी कट्टा एवं दो अर्द्धनिर्मित कट्टा सहित हथियार बनाने वाली सामग्री को जब्त किया था.इस मामले में मां व बेटा को अमदाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया था जबकि परिवार का मुखिया फरार हो गया था. अब उसकी लाश एक बगीचे से बरामद की गयी है.
चौकिया पहाड़पुर पंचायत के बदन टोला गांव में जिस मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ था. उसमें पुलिस ने दो गिरफ्तारी की थी जबकि एक आरोपित गन फैक्ट्री संचालक नारू कर्मकार फरार था. शनिवार को बगीचे में फंदे से लटका हुआ उसका शव बरामद किया गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ग्रामीणों ने बगीचे में एक फंदे से लटका हुआ शव देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी. शव फरार नारू कर्मकार का था.
बता दें कि बदन टोला में छापेमारी कर दो देसी कट्टा एवं दो अर्द्धनिर्मित कट्टा सहित हथियार बनाने वाली सामग्री जब्त की गयी थी. नारू कर्मकार द्वारा गुप्त रूप से हथियार बनाने की सूचना पर पुलिस पहुंची थी और मौके पर पहुंची पुलिस ने जानकारी सही पाई.
Also Read: बिहार: सड़क पर जो मिला उसपर दबिया से करता गया हमला, सहरसा में सिरफिरे को रस्सी का फंदा बनाकर पकड़ा गया
बीते शुक्रवार रात करीब 9:30 बजे जब पुलिस ने छापेमारी की तो हथियार के साथ ही इसे तैयार करने वाली मशीन व अन्य सामग्री भी जब्त की. नारू कर्मकार की पत्नी चंदना कर्मकार व पुत्र कंहैया कर्मकार को गिरफ्तार किया गया था. जबकि नारू फरार हो गया था. पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही थी.
Published By: Thakur Shaktilochan