17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में थाने के सामने स्कॉर्पियो से संदिग्ध परिस्थिति में मिला नाबालिग का शव, जानें पूरा मामला

मृतक की पहचान कादिरगंज थाना क्षेत्र के हरला गांव का रहने वाला 16 वर्षीय संजीत कुमार के रूप में हुई है. स्कॉर्पियो को पुलिस ने जब्त कर लिया है. थानेदार ने बताया कि सड़क हादसे में नाबालिग की मौत हुई है. मामले की जानकारी परिजनों को दी गयी है.

पटना. कंकड़बाग थाना के ठीक बगल एक स्कॉर्पियो से नाबालिग का शव बरामद हुआ है. मामला रविवार की सुबह का है. स्कॉर्पियो में खून से लतपथ युवक को देख लोग दंग रह गये. लोगों ने तुरंत इस बात की जानकारी कंकड़बाग थाने की पुलिस को दी, जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान कादिरगंज थाना क्षेत्र के हरला गांव का रहने वाला 16 वर्षीय संजीत कुमार के रूप में हुई है. स्कॉर्पियो को पुलिस ने जब्त कर लिया है. थानेदार ने बताया कि सड़क हादसे में नाबालिग की मौत हुई है. मामले की जानकारी परिजनों को दी गयी है.

स्कॉर्पियो से घूमने निकले थे पांच दोस्त

कंकड़बाग पुलिस ने घायल संजीत कुमार का बयान दर्ज किया है. संजीत ने बताया कि बीते शनिवार की शाम पांच बजे के करीब हरला गांव निवासी गोलू कुमार अपने स्कॉर्पियो से आया. कहा कि चलो सभी धनरुआ से घूम कर आते हैं. स्कॉर्पियो में पहले से गोलू का दोस्त अमित जो कि कार चला रहा था. उज्जवल, संजीत व एक अन्य युवक मौजूद था. सभी धनरुआ घूमने के लिए निकले. इसी दौरान धनरुआ स्थित दिलीप लाइ भंडार के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकरा गयी.

Also Read: पटना में महिला का मर्डर, शादी का कार्ड देने के बहाने पहले पूछा नाम, फिर आंख में गोली मार कर दी हत्या

सिर फटने के बाद घायल था संजीत

इस घटना में संजीत पिता गणेश प्रसाद का सिर ड्राइवर के सीट से टकराने के बाद गेट से टकरा गया. इससे उसका सिर फट गया. वहीं मेरा हाथ टूट गया. सिर फटने के बाद संजीत गंभीर रूप से जख्मी हो गया. आनन-फानन में सभी पटना पहुंचे. इसी बीच न्यू बाइपास के पास अमित कार से उतर गया. इसके बाद गोलू कार चलाने लगा और जगदीश मेमोरियल अस्पताल के पास मुझे उतार दिया और खुद चला गया. इसके बाद अस्पताल में इलाज कराया और घटना की सूचना परिजनों को दी. बाद में पता चला कि संजीत की मौत हो गयी.

रेलवे ट्रैक से युवक का शव बरामद

इधर, एक अन्य समाचार के अनुसार बक्सर रेलवे ट्रैक से एक युवक का शव बरामद हुआ. जिसकी पहचान धरौली निवासी 46 वर्षीय मुन्नी यादव के रूप में हुई. जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमॅार्टम कराई. इसके बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया. पुलिस के मुताबिक शव दानापुर रेल मंडल के टुड़ीगंज व रघुनाथपुर के बीच स्थित पोल संख्या 634-03 से बरामद किया गया. युवक किसी ट्रेन की चपेट में आकर कट गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें