पश्चिम चंपारण में गायब व्यक्ति का SSB कैंप के पास मिला सड़ा गला शव, पत्नी ने अपहरण कर हत्या की जताई आशंका
Bihar Crime News: एसएसबी कैंप के बाउंड्री के समीप जवानों द्वारा झाड़ियों की सफाई की जा रही थी. इसी दौरान गड्ढे के झाड़ी में एक साइकिल व एक व्यक्ति के सड़े गले शव को जवानों ने देखा. इसके बाद जवानों ने इसकी सूचना तुरंत लौकरिया एवं पटखौली पुलिस को दी.
पश्चिम चंपारण के हरनाटांड़ लौकरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एसएसबी 21वीं वाहिनी कैंप मंगलपुर के बाउंड्री व सड़क के बीच गड्ढे में सोमवार की सुबह एक व्यक्ति का सड़ा गला शव मिला है. शव मिलने की बात हवा की तरह इलाके में फैल गयी. वही शव मिलने कि सूचना पटखौली थाना क्षेत्र के नरैनापुर निवासी मानकी देवी को मिली. मौके पर पहुंचे परिजनों ने लाश की शिनाख्त करते हुए लगभग आधा दर्जन लोगों को हत्या का आरोपी बताया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह एसएसबी कैंप के बाउंड्री के समीप एसएसबी के जवानों द्वारा झाड़ियों की सफाई की जा रही थी. इसी दौरान गड्ढे के झाड़ी में एक साइकिल व एक व्यक्ति के सड़े गले शव को जवानों ने देखा. इसकी सूचना तुरंत लौकरिया एवं पटखौली पुलिस को दी. पटखौली एवं लौकरिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. साथ ही मामले के जांच पड़ताल में जुट गयी है.
पत्नी ने अपहरण कर हत्या की जताई आशंका
पठखौली ओपी के नरैनापुर मुहल्ला निवासी व मृतक रामचंद्र पासी की पत्नी मानकी देवी ने 23 जुलाई को लौकरिया थाना में एक आवेदन देकर अपने पति की अपहरण व हत्या कर दिए जाने की आशंका के बाबत प्राथमिकी दर्ज कराई थी. दर्ज मुकदमा में उसने पांच लोगों को अभियुक्त बनाया था. महिला का कहना है कि उसके पति भुअर पासी उर्फ रामचंद्र पासी लौकरिया थाना के जरार गांव में रहकर काम करते थे. जो बीते 17 जुलाई की सुबह 9 बजे काम करने जरार गांव गये परंतु वापस नहीं आये और उनका मोबाइल भी बंद आ रहा था. दिये गये आवेदन में उसने लौकरिया थाना के तिनफेड़िया चौक निवासी प्रभु ठाकुर व बुधई पासी, दुधौरा निवासी विनय उरांव की पत्नी, बंगाली कॉलोनी निवासी राकेश बंगाली तथा पटखौली ओपी थाना के वार्ड नंबर 5 नरैनापुर निवासी बालमुकुंद पासवान को आरोपित की है.
Also Read: बिहार में ट्रांसफर नियमावली में बदलाव, राजस्व विभाग के कर्मियों का अब दूसरे जिलों में नहीं होगा तबादला
शव मिलने के बाद पत्नी व बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल
मृतक के शव का शिनाख्त किये जाने के बाद उसके परिवार में मातम छा गया. परिजनों और बाद में घटनास्थल पर पहुंची मृतक की बेटी पूनम देवी, रागनी देवी, पूजा कुमारी, रुषि कुमारी का रो रोकर बुरा हाल था. बताया जा रहा है कि मृतक का चार ही बेटी है और कमाने वाला एक ही था. अब घर का खर्च कैसे चलेगा.
बोले थानाध्यक्ष
इस बाबत लौकरिया थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस आवेदन के आलोक में तीन दिनों से मामले की जांच पड़ताल कर रही थी. लेकिन इसी बीच सोमवार की सुबह एसएसबी कैंप के समीप से शव बरामद किया गया है. जिसकी पहचान परिजनों ने की है. हालांकि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चलेगा. अपराधी जो कोई भी हो उस पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.