28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में मिले महिला के शव का है बंगाल से संबंध, पुलिस तलाश रही है हत्या का कारण, जानें पूरा मामला

दिनेश गोप के मकान से बरामद महिला के शव की गुत्थी बरामदगी के 12 घंटे बाद भी नहीं सुलझ पायी है. पटना पुलिस अभी भी हत्या के कारणों का पता लगा रही है. इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.

पटना. गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के 70 फुट स्थित स्व. दिनेश गोप के मकान से बरामद महिला के शव की गुत्थी बरामदगी के 12 घंटे बाद भी नहीं सुलझ पायी है. पटना पुलिस अभी भी हत्या के कारणों का पता लगा रही है. इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. महिला की पहचान पश्चिम बंगाल के हुगली के चिनसुरा निवासी शुभाशीष करमाकर की पत्नी कुसुम घोष करमाकर के रूप में हुई है. 28 साल की कुसुम का शव मकान के तीसरे तल्ले के फ्लैट से बरामद किया गया है. शव को कपड़े से बांध दिया गया था. जमीन पर चारों ओर खून पसरा हुआ था.

देर रात पहुंची पुलिस, तोड़ा गया कमरे का दरबाजा

पुलिस ने जब देर रात मजिस्ट्रेट के मौजूदगी में मकान तोड़ा, तो काफी बदबू आने लगा. जल्दी-जल्दी पुलिसकर्मियों ने फ्लैट के बंद खिड़कियों और दरवाजों को खोल दिया. उसी महिला के फ्लैट में इवेंट का काम करने वाले गाेपाल पासवान और उसकी पत्नी साैम्या भी रहते थे. फिलहाल ये दंपती फरार हैं. दंपती के बुलावे पर ही कुसुम इवेंट करने के लिए वर्द्धमान से करीब एक माह पहले पटना आयी थी. बुधवार की देर रात तब बदबू आने लगी, ताे मकान मालकिन ने पहले आस-पड़ोस के लोगों को बुलाया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी.

इवेंट करने के लिए बराबर बिहार आती थी कुसुम

सूचना मिलते ही मौके पर थानेदार माे. कमाल पहुंचे और मजिस्ट्रेट को भी बुला लिया. थानेदार ने बताया कि मृत कुसुम के पति ने फोन पर बताया कि कुसुम इवेंट करने के लिए बराबर बंगाल से दूसरे राज्यों में आया-जाया करती थी. थानेदार माे. कमाल ने बताया कि कुसुम की हत्या हुई है. पति के आने के बाद उनके बयान पर केस दर्ज किया जायेगा. फिलहाल उसी फ्लैट में रहने वाले दंपती गोपाल और सौम्या फरार हैं. पुलिस ने मकान मालकिन के मोबाइल को जब्त कर लिया है. मोबाइल में गोपाल के साथ वाट्सएप मैसेज मिले हैं, जिस पर पुलिस जांच कर रही है. शव मिलने के बाद मकान मालकिन देर रात से अस्पताल में भर्ती हैं.

Also Read: पटना में लापता युवक का शव बरामद, दोस्त ने की थी हत्या, फिर नमक डाल जमीन में दफनाया

वर्द्धमान में पिता के साथ रहती है दो बेटी

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने मकान मालकिन से उसके पति का मोबाइल फोन का नंबर लेकर जानकारी दी. सूचना मिलते ही पति तुरंत पटना के लिए रवाना हो गये. कुसुम के पति शुभाशीष वर्द्धमान में गाड़ी चलाते हैं. वह मूल रूप से हुगली के चिनसुरा के रहने वाले हैं. शुभाशीष ने कुसुम से प्रेम-विवाह किया था. कुसुम की बड़ी बेटी 12 साल की है, जबकि छाेटी बेटी 10 साल की है. दाेनाें बेटियां पिता के साथ वर्द्धमान में रहती हैं.

18 जनवरी को आखिरी बार पति से कुसुम को हुई थी बात

पति ने बताया कि करीब एक माह पहले कुसुम ने कहा कि वह इवेंट के काम से पटना जा रही है. इसके बाद बीते 18 जनवरी को आखिरी बार बात हुई, तो कहा कि जल्द ही लौट आऊंगी. इसके बाद मोबाइल स्वीच ऑफ हो गया. कुसुम को गोपाल और सौम्या ने बुलाया था. वे दोनों भी इवेंट का काम करते हैं. कुसुम की दोनों से अच्छा जान-पहचान था. पटना पहुंचने के बाद रोजाना कुसुम बात करती थी, लेकिन 18 जनवरी के उसका मोबाइल बंद हो गया. उसके बाद वर्द्धमान थाने में 18 जनवरी काे कुसुम के गुमशुदगी का सनहा दर्ज करा दिया.

ताला लगा देख मालकिन ने कहा: इवेंट में गये हुए है सभी

सनहा दर्ज होने के बाद बंगाल की पुलिस ने उसका माेबाइल लाेकेशन लेकर बताया कि कुसुम 70 फुट के पास रहती है. वर्द्धमान पुलिस के साथ पति शुभाशीष भी पटना पहुंचे. लोकेशन के आधार पर मकान पर पहुंचे तो देखा कि फ्लैट में बाहर से ताला लगा हुआ है. मालकिन ने कहा कि सभी इवेंट के काम से बाहर गये हुए हैं. मालकिन ने बताया कि गोपाल और सौम्या पति-पत्नी कह कर कमरा किराये पर लिया था. मिली जानकारी के अनुसार गोपाल पटना और सौम्या त्रिपुरा की रहने वाली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें