19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमुई: रेललाइन पर मिली युवक की सिरकटी लाश, ढाई घंटे तक मेन लाइन पर बाधित रहा आवागमन

जमुई के गिद्धौर और चौरा रेलवे स्टेशन के बीच गुरुवार की सुबह एक युवक की सिर कटी लाश बरामद होने से सनसनी फैल गई है. रेलवे ट्रैक पर लाश बरामदगी के बाद मुख्य रेल लाइन पर ढाई घंटे तक आवागमन बाधित हो गया.

बिहार के जमुई से बड़ी खबर सामने आ रही है. किउल-झाझा रेल खंड के गिद्धौर और चौरा रेलवे स्टेशन के बीच गुरुवार की सुबह एक युवक की सिर कटी लाश बरामद होने से सनसनी फैल गई है. रेलवे ट्रैक पर लाश बरामदगी के बाद मुख्य रेल लाइन पर ढाई घंटे तक आवागमन बाधित हो गया. मृतक की पहचान बरहट थाना क्षेत्र के गुगुलडीह गांव निवासी बेचन माझी के 18 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार मांझी के रूप में की गई है. जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह 3:00 बजे के करीब रेलवे इंटेलीजेंट ऑफिसर पवन कुमार तिवारी को सूचना मिली थी कि चौरा और गिद्धौर रेलवे स्टेशन के बीच अप लाइन पोल संख्या 383/21/23 के समीप रेल ट्रैक पर एक युवक की सिर कटी लाश पड़ी है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

घटना के बाद इसकी सूचना रेल प्रबंधन तथा गिद्धौर पुलिस को भी दी गई. जिस के बाद जीआरपी थाना प्रभारी अनिल कुमार एवं गिद्धौर थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह मौके पर पहुंचकर मामले की तफतीश में जुट गए हैं. सुबह पांच बजे के करीब रेल प्रबंधन के पीडब्लूआई के द्वारा शव को हटाकर रेल ट्रैक को खाली कराया गया, जिसके बाद पर परिचालन को दुबारा शुरू कर किया जा सका. पुलिस पदाधिकारियों की माने तो मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है. हालांकि अभी भी पुलिस युवक की मौत के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए छानबीन कर रही है. ग्रामीण सूत्रों ने बताया कि उक्त युवक का कुछ पारिवारिक विभाग चल रहा था.

सुसाइडल स्पॉट बनता जा रहा किउल-जसीडीह रेलखंड

बीते बुधवार देर शाम वह गुस्से में आकर अपने घर से चला गया था, जिसके बाद गुरुवार सुबह उसकी लाश बरामद की गई है. पुलिस ने उक्त शव को अपने कब्जे में ले लिया है तथा उसे अंत्यपरीक्षण हेतु सदर अस्पताल जमुई भेज दिया है. गिद्धौर थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के उपरांत मृतक के शव को उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि घटना से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर पुलिस छानबीन कर रही है. बताते चलें की किउल-जसीडीह रेलखंड इन दिनों सुसाइडल स्पॉट बनता जा रहा है.

Also Read: Samadhan Yatra: सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा पहुंची दरभंगा, विकास योजनाओं का ले रहे जायजा
यहां आत्महत्या की कई घटनाएं आ चुकी है सामने

बीते कुछ महीनों में यहां आत्महत्या की कई घटनाएं सामने आ चुकी है. बीते हफ्तों लहाबान रेलवे स्टेशन के समीप बीते दिनों एक युवती का शव बरामद किया गया था. जबकि किउल-झाझा रेलखंड पर ही एक मजदूर की भी मौत ट्रेन से कटकर हो गई थी. इसके अलावा अगर बात करें तो जमुई रेलवे स्टेशन के दक्षिणी भाग के समीप बीते महीने एक अधिवक्ता ने भी पारिवारिक कलह से तंग आकर खुदकुशी कर ली थी. जिसके बाद और ऐसा ही मामला गिद्धौर और चौरा रेलवे स्टेशन के बीच भी सामने आया है.

इनपुट- कुमार सौरभ, जमुई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें