22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के सरकारी स्कूल में संदिग्ध हालात में मिला युवक का शव, आठ वर्ष पहले मां की भी हुई थी हत्या

पटना स्थित पालीगंज अनुमंडल में सरकारी विद्यालय के क्लास रूम से एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिला है. शव मिलने की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

पटना. पटना स्थित पालीगंज अनुमंडल में सरकारी विद्यालय के क्लास रूम से एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिला है. शव मिलने की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. युवक के दादा के साथ स्कूल परिसर में ही रहता था. उसके दादा जल जीवन हरियाली के तहत पौधों की देखभाल करते हैं और स्कूल परिसर में ही रहते हैं. मृतक युवक की पहचान गांव के ललन यादव का 18 वर्षीय पुत्र सोनू यादव के रूप में की गई है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

मामा ने जतायी हत्या की आशंका 

घटना के संबंध में सोनू के मामा अमरेश कुमार ने स्थानीय मीडिया को बताया कि संपत्ति के विवाद में सोनू की हत्या की गयी है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से बंद क्लास रूम में सोनू को मार के लटकाया गया है, वो बताता है कि कि बाहर से ताला बंद कर आरोपी भाग गया है. मामा ने कहा कि उनकी बहन यानी सोनू की मां की भी 2014 में हत्या कर दी गई थी. उन्होंने कहा कि सोनू का चाचा के साथ कुछ संपत्ति के लिए विवाद चल रहा था. इसी विवाद में इसके तीन चाचा ने मिलकर इसकी हत्या कर दी और कमरे में टांग दिया है.

जांच में जुटी पुलिस 

इधर, थानाप्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि क्लास रूम से युवक का शव मिला है. शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है. फिलहाल मृतक के परिजनों की तरफ से लिखित आवेदन देकर शिकायत नहीं आयी है. शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. पालीगंज एएसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का ही लग रहा है. क्योंकि कमरे में अंदर से भी कुंडी लगी हुई थी. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि यह हत्या है या आत्महत्या? फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें