बिहार: भागलपुर के रिमांड होम में किशोर की मौत की गुत्थी सुलझाएगी पुलिस, जानिए किस दिशा में चल रही जांच..
बिहार: भागलपुर के रिमांड होम में एक किशोर का शव शौचालय में फंदे से लटका हुआ मिला. किशोर शराब के साथ कुछ दिनों पकड़ा गया था और रिमांड होम भेजा गया था. परिजनों ने उसी दिन उससे मुलाकात की थी. पुलिस अब मौत की गुत्थी सुलझाएगी.
भागलपुर के रिमांड होम में एक किशोर का शव फंदे से लटका हुआ मिला. बड़ी खंजरपुर स्थित डीआइजी कोठी के पीछे मोहल्ले में स्थित पर्यवेक्षण गृह (रिमांड होम) का यह मामला है. जहां शराब मामले में पकड़े गए किशोर की मौत हुई है. मंगलवार देर शाम उसका शव संदिग्ध परिस्थिति में फंदे से लटका मिला.मामले में किशोर को परेशान किये जाने व शोषण किये जाने सहित कई अन्य बिंदुओं पर जांच की जा रही है.
शौचालय में लटका मिला शव
भागलपुर के रिमांड होम में मंगलवार को एक किशोर का शव संदिग्ध परिस्थिति में फंदे से लटका मिला. घटना के बाद पर्यवेक्षण गृह के कर्मी किशोर को लेकर जेएलएनएमसीएच अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने जांच करते ही उसे मृत घोषित कर दिया. किशोर को अस्पताल लेकर पहुंचे कर्मियों ने इस बात की जानकारी प्रबंधन को दी. इसकी जानकारी वरीय प्रशासनिक अधिकारियों और बरारी पुलिस को दी गयी. घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीएम धनंजय कुमार सहित कई प्रशासनिक पदाधिकारी मामले की जांच के लिए पहुंचे.
इन बिंदुओं पर चल रही जांच
इधर बरारी थानाध्यक्ष एसआइ आशुतोष कुमार और एसआइ राजीव कुमार पहले मायागंज अस्पताल पहुंचे. उन्होंने शव का पंचनामा तैयार किया. फिर वे लोग भी जांच को पर्यवेक्षण गृह पहुंचे. करीब दो घंटे तक प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों ने घटनास्थल की जांच की और रिमांड होम के पदाधिकारियों और कर्मियों से पूछताछ की. इस दौरान रिमांड होम में मौजूद अन्य बालकों से भी घटना के संबंध में जानकारी ली गयी. मामले में किशोर को परेशान किये जाने व शोषण किये जाने सहित कई अन्य बिंदुओं पर जांच की जा रही है.
Also Read: बिहार: भागलपुर के हुसैनाबाद में ब्लास्ट से जमींदोज हुआ मकान, जानिए धमाके की वजह पुलिस के लिए क्यों बनी पहेली?
चार दिन पूर्व शराब के साथ पकड़ा गया था
रिमांड होम के कर्मियों ने बताया कि किशोर को चार दिन पूर्व ही पर्यवेक्षण गृह लाया गया था. यहां लाये जाने के बाद वह काफी अलग-थलग रह रहा था. वहीं मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे उसके परिजन भी उससे मिलने के लिए पहुंचे थे. उसने कुछ कपड़े भिजवाने की बात अपने परिजनों से कही. इसके बाद वे लोग चले गये. शाम करीब साढ़े चार बजे रिमांड होम में रहने वाले अन्य किशोरों ने शौचालय में उक्त किशोर का शव फंदे से लटका देखकर शोर मचाना शुरू कर दिया. जब वे लोग वहां पहुंचे तो देखा कि किशोर शौचालय के वेंटिलेटर में लगे ग्रिल में गमछे का फंदा लगा कर लटका हुआ है. वे लोग उसे फंदे से निकाल आनन -फानन में मायागंज अस्पताल लेकर पहुंचे.
मृतक के मामा बोले..
मृतक के मामा दुर्गा महलदार ने बताया कि मंगलवार को दिन में ही वह, उनकी पत्नी और मृतक की बहन उससे मिलने के लिए रिमांड होम गये थे, जहां वह बिल्कुल ठीक था. उसने बातचीत के दौरान बताया था कि उसके साथ रहने वाला एक लड़का उसके साथ पहले दिन से ही लगातार मारपीट कर रहा है. उसने उसे जल्द रिमांड होम से बाहर निकलवाने का आग्रह भी किया था.
मृतक की मां जेल में बंद
परिजनों ने बताया कि मृतक किशोर विगत 23 जून को ही बियर की बोतल के साथ पकड़ा गया था. मद्य निषेध विभाग द्वारा पकड़े जाने के बाद उसे जेजे बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे रिमांड होम भेज दिया गया. परिजनों ने यह भी बताया कि मृतक किशोर की मां तीन सप्ताह पूर्व ही मोबाइल चोरी करने के आरोप में पकड़ी गयी थी और वर्तमान में महिला मंडल कारा में बंद है.
Published By: Thakur Shaktilochan